पटना:बिहार में कोरोना की तीसरी लहर(Third Wave Of Corona In Bihar) में कई संक्रमित मरीज अबतक मिल चुके हैं. राजधानी पटना में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही थी. हालांकि, अब राज्य में संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी कमी जरूर आई है. लेकिन राज्य सरकार कोरोना को लेकर अभी भी गंभीर है. इसी को लेकर अब पटना जंक्शन (Corona Test of Passengers At Patna Junction)पर एंटीजन किट के साथ-साथ यात्रियों की (RTPCR Test Of Passengers at Patna Junction)आरटीपीसीआर से भी जांच की जा रही है. साथ ही पटना जंक्शन पर पहले सिर्फ गेट नंबर 3 पर ही जांच की व्यवस्था थी लेकिन जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद अब गेट नंबर 2 पर भी कोविड-19 जांच की व्यवस्था कर दी गई है. कोरोना को लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट मोड पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-पटना AIIMS में कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत, जांच में 8 नए मरीज पॉजिटिव
बता दें कि, ट्रेन में सफर कर दूर-दराज या बाहर प्रदेशों से आने वाले यात्रियों की पटना जंक्शन पर कोविड जांच की जा रही है. पटना जंक्शन के गेट नंबर 2 से काफी संख्या में यात्री आवाजाही करते हैं. जिसको लेकर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना जंक्शन के गेट नंबर 2 पर भी कोविड-19 जांच की शुरुआत की गई है. वहीं, पटना जंक्शन पर पहले लगभग 300-400 यात्रियों की जांच हो पाती थी लेकिन अब पटना जंक्शन के एक काउंटर पर 1000 से 2000 कोविड-19 टेस्ट हो रही है. पटना जंक्शन पर कोरोना जांच के लिए गेट नंबर-3 पर एक काउंटर लगाया गया है. जबकि, गेट नंबर दो पर दो काउंटर लगाए गए हैं.