पटना: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के निर्देश के बाद सोमवार से पीएमसीएच में मीडिया कर्मियों की कोविड-19 की जांच की गई. समाज में मीडिया की लगातार सक्रिय भूमिका को देखते हुए और अन्य राज्यों में मीडिया कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने की घटनाओं के बाद एहतियात के तौर पर राज्य स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी पटना के मीडिया कर्मियों का कोविड-19 टेस्ट कराने का आदेश दिया.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की ओर से सभी मीडिया संस्थान के संपादकों से बात करने के बाद सोमवार के दिन कुल 84 मीडिया कर्मियों का कोविड-19 टेस्ट कराने की सूची तैयार हुई. लेकिन जांच महज 20 लोगों की हुई. कहीं न कहीं लोग अभी भी जांच से घबरा रहे हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत के बिहार ब्यूरो चीफ प्रवीण बागी ने सभी मीडिया कर्मियों से अपील किया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई इस पहल का सहयोग करें और खुद को सुरक्षित करें. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टेस्ट कराने से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बता दें कि उन्होंने खुद अपना कोविड-19 टेस्ट दिया है.