बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यपाल फागू चौहान से मिले जापान के कांसुलर जनरल - Phagu Chauhan

जापान के कांसुलर जनरल ने राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच जापान और भारत के आपसी संबंधों पर चर्चा हुई.

फागू चौहान
फागू चौहान

By

Published : Oct 26, 2021, 7:52 PM IST

पटना:जापान के कांसुलर जनरल युताका नाकामुरा (Consul general of Japan Yutaka Nakamura) बिहार दौरे पर हैं. पटना में उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) से मुलाकात की. दोनों के बीच ये शिष्टाचार मुलाकात थी. इस दौरान जापान-भारत संबंधों को लेकर चर्चा भी हुई.

ये भी पढ़ें: शताब्दी वर्ष समारोह के सफल आयोजन के बाद राज्यपाल से मिले विधानसभा अध्यक्ष

जापान के कांसुलर जनरल युताका नाकामुरा ने राजभवन जाकर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. दोनों ने काफी देर तक बातचीत की. राजभवन की ओर से बताया गया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. वे बिहार आए हुए हैं, लिहाजा राज्यपाल से मिलने आए थे.

हालांकि दोनों के बीच कई तरह की बातें हुईं. जिनमें जापान और भारत के आपसी संबंध, सांस्कृतिक और अन्य विषयों पर बातचीत भी हुई. युताका नाकामुरा ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंधों में लगातार मजबूती आई है. जापान से हर साल बड़ी संख्या में लोग गया जिले के बोधगया पहुंचते हैं. वहां वे महाबोधि मंदिर में जाकर भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना करते हैं. जापान में बड़ी संख्या में लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं.

ये भी पढ़ें: राजगीर में विश्व शांति स्तूप का 52वां स्थापना दिवस, समारोह में शामिल हुए राज्यपाल फागू चौहान

आपको बताएं कि सोमवार को राजगीर के रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप (Vishwa Shanti Stupa) का 52वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. समारोह की शुरूआत स्थानीय बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा प्रार्थना सभा और बौद्धिक मंत्रोच्चारण से हुई. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) ने भी शिरकत कर पूजा अर्चना की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्‍व आज महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. ऐसी स्थिति में भगवान बुद्ध के बताए गए मैत्री, करुणा, अहिंसा और शांति के मार्ग पर चलकर सामाजिक संतुलन बनाए रखना संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details