बिहार

bihar

ETV Bharat / city

संजय पासवान के बयान पर बोले अखिलेश सिंह- जल्द ही BJP से गठबंधन तोड़ देंगे नीतीश कुमार - अखिलेश सिंह

अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मिला है नीतीश के नाम पर नहीं. जो स्थिति बन रही है उससे यही लगता है कि नीतीश जल्द बीजेपी से गठबंधन तोड़ देंगे.

अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

By

Published : Sep 9, 2019, 8:53 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के नीतीश मॉडल वाले बयान पर सूबे में सियासत जारी है. पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए संजय पासवान के बयान को सही करार दिया है.

अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

'जल्द BJP से गठबंधन तोड़ेंगे नीतीश'
अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट मिला है नीतीश के नाम पर नहीं. जो स्थिति बन रही है उससे यही लगता है कि नीतीश जल्द बीजेपी से गठबंधन तोड़ देंगे. नीतीश को कांग्रेस में शामिल किए जाने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस सेक्यूलर पार्टी है, इससे पहले भी जब नीतीश बीजेपी से अलग हुए थे, तब कांग्रेस ने उनकी मदद की थी. अगर वापस ऐसा होता है तो कांग्रेस गठबंधन करने के लिए विचार करेगी.

संजय पासवान ने दिया था बयान
बता दें कि संजय पासवान ने सीएम नीतीश पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश मॉडल नहीं अब नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलते हैं, नीतीश कुमार को केंद्र की राजनीति करनी चाहिए, मुख्यमंत्री पद बीजेपी के लिए छोड़ देना चाहिए. पासवान ने कहा था कि नीतीश को डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details