नई दिल्ली/पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर (Tariq Anwar) ने बढ़ती जनसंख्या (Increasing Population) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधक नहीं है, बल्कि गरीबी और भ्रष्टाचार है. जिसे केंद्र सरकार (Centtral Government) दूर नहीं कर पा रही है. जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर सरकार जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें- जनसंख्या नियंत्रण कानून पर CM नीतीश- जिसको जो करना है करे... हमने फैसला ले लिया है
तारिक अनवर ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है, लेकिन जनसंख्या ही हमारी पूंजी है. देश सहित दुनिया में अच्छे साइंटिस्ट, स्किल्ड लेबर हैं जो भारतीय हैं. अपना योगदान दे रहे हैं. केंद्र सरकार को देशभर में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने को लेकर सभी दलों से बात करनी चाहिए.
"केंद्र सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सभी दलों की राय लेनी चाहिए और सर्वसम्मति से ही निर्णय होना चाहिए. 1974-75 में इमरजेंसी के समय संजय गांधी ने जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए एक कानून की बात की थी और तब सबसे ज्यादा उसका विरोध बीजेपी ने ही किया था. 1977 में लोकसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा यह बना और कांग्रेस हार गयी थी."- तारीक अनवर, राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस