पटना:देश भर में गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता इसे सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. वहीं कांग्रेस पूरे भारत में बेरोजगारी दिवस के रूप में पीएम मोदी का जन्मदिन मना रही है.
कांग्रेस का तंज
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने तंज कसते हुए पीएम मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. वे देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने हैं, जिनके नेतृत्व में युवा सबसे ज्यादा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.
'बेरोजगारी में टूटा 40 वर्षों का रिकॉर्ड'
राजेश राठौर ने कहा कि पीएम मोदी ने बेरोजगारी का आलम इतना बढ़ा दिया है, कि देश के बेरोजगार युवा अब यह दुआ कर रहे हैं कि वे अब कभी देश के प्रधानमंत्री न बने. पिछले 40 वर्षों का रिकॉर्ड इन्होंने तोड़ दिया है. इसीलिए इनका नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए.
नीतीश पर भी निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ पूरे देश के युवाओं को पीएम बेरोजगार बना रहे हैं. वहीं राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के युवा बेरोजगार बने हुए हैं. इसलिए युवा भी चाहते हैं कि देश में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा सत्ता में ना आए.