पटना:कांग्रेस पटना सहित पूरे प्रदेश में डिजिटल सदस्यता अभियान (Congress Digital Membership In Bihar) चला रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नरेश कुमार इस अभियान के सिलसिले में इन दिनों 5 दिवसीय दौरे पर बिहार में कैंप कर रहे हैं. पार्टी ने 32 लाख लोगों को 31 मार्च तक कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में कांग्रेस के डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरुआत, गांव-गांव तक संगठन विस्तार पर बल
पटना दौरे के दौरान डॉ.नरेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. डॉ.नरेश कुमार ने सदाकत आश्रम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजिटल सदस्यता अभियान के बारे में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में डिजिटल माध्यम से कांग्रेस का सदस्यता अभियान चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं.
डॉ. नरेश ने कहा कि हमने 18 जिलों का दौरा किया है. इस दौरान हमें लगा कि वर्तमान नीतीश सरकार के कुशासन से लोग काफी परेशान हैं और कहीं न कहीं कांग्रेस पार्टी के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश राज में शिक्षा बर्बाद है. स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. शराब बंदी के बाद युवा शराब की तस्करी करने लगे हैं. वर्तमान सरकार से जनता त्रस्त हो गई है और यही कारण है कि कांग्रेस के सदस्यता अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग सभी जिलों में जुड़ रहे हैं.
डॉ.नरेश ने आगे कहा कि पिछली बार 16 लाख लोग कांग्रेस से जुड़े थे और इस बार हम लोगों ने 32 लाख लोगों को कांग्रेस से जोड़ने का लक्ष्य रखा है.