पटना: बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह बनाए गए हैं. इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है. एक ओर जहां सत्ताधारी दलों के नेताओं ने उन्हें जमकर बधाई दी. वहीं विरोधी दल के नेता भी इसमें पीछे नहीं दिखे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने भी उन्हें सभापति के रूप में दोबारा मनोनीत होने के लिए बधाई दी.
कांग्रेस ने अवधेश सिंह को दी बधाई, कहा- उम्मीद है सभी को देंगे मौका - bihar legislative council chairman
अवधेश नारायण सिंह बिहार विधान परिषद के सभापति के रूप में दोबारा मनोनीत हुए हैं. जदयू के हारून रशीद इससे पहले सभापति थे, जिनका कार्यकाल पूरा हो चुका है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि अवधेश नारायण सिंह पूर्व में भी सभापति रह चुके हैं और उनसे उम्मीद है कि वे सदन के अंदर सभी दलों को बराबर सम्मान देंगे. सभापति का काम सदन को सुचारू ढंग से चलाना और सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के सवालों को भी महत्वपूर्ण स्थान देना होता है. मदन मोहन झा ने कहा वे पूर्व में भी वे सभापति रहे और उस दौरान भी विपक्ष के सवालों को सम्मान दिया है.
हारून रशीद का कार्यकाल पूरा
गौरतलब है कि विधानसभा हो या विधान परिषद, विपक्षी दलों की तरफ से अध्यक्ष और सभापति पर आरोप लगते रहते हैं कि वे उन्हें समय नहीं देते हैं. जिसके कारण जनता से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण सवाल पर बहस नहीं हो पाती. अवधेश नारायण सिंह से पहले जदयू के हारून रशीद सभापति थे. हालांकि एनडीए की सरकार में विधानसभा अध्यक्ष जदयू कोटे के और विधान परिषद के सभापति बीजेपी कोटे के ही होते हैं. इसके कारण एक बार फिर से बीजेपी कोटे से अवधेश नारायण सिंह को सभापति बनाया गया है. वहीं हारून रशीद का कार्यकाल पूरा हो चुका है.