पटना: भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आज 135 वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस मुख्यालय के पास सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं ने उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किया. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा मौजूद रहे.
कांग्रेस ने मनाई डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती, पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद - डॉ. राजेंद्र प्रसाद
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म बिहार में हुआ यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. हमें अपने जीवन में राजेंद्र बाबू के विचारों को समाहित करना चाहिए.
'डॉ. राजेंद्र प्रसाद एक सच्चे देशभक्त थे'
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म बिहार में हुआ यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. हमें अपने जीवन में राजेंद्र बाबू के विचारों को समाहित करना चाहिए. वे सिर्फ कांग्रेसी ही नहीं बल्कि एक सच्चे देशभक्त थे.
नेता और कार्यकर्ताओं ने किया याद
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 135 वीं जयंती के अवसर पर सदाकत आश्रम में प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के अलावा कार्यकारी अध्यक्ष कोकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह सहित कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि देकर याद किया.