बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'शराबबंदी की समीक्षा महज दिखावा, सरकार के लोग ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां' - Congress attack Nitish Kumar

कांग्रेस नेता ललन कुमार (Congress Leader Lalan Kumar) ने कहा कि जनता को भ्रम में डालने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शराबबंदी की समीक्षा (Alcohol Ban Review) का दिखावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम खुद नहीं चाहते हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हो.

कांग्रेस नेता ललन कुमार
कांग्रेस नेता ललन कुमार

By

Published : Nov 17, 2021, 9:39 PM IST

पटना:कांग्रेस नेता ललन कुमार (Congress Leader Lalan Kumar) ने शराबबंदी की समीक्षा (Alcohol Ban Review) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि समीक्षा से कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि प्रशासन से जुड़े लोग ही बिहार में शराबबंदी कानून (Prohibition Law) की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में सख्ती से लागू होगा शराबबंदी कानून, मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार का बयान

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार में भक्ति और शक्ति का काफी महत्व है. उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान सभी जगह हैं, लेकिन दिखते नहीं हैं. उसी तरह बिहार में शराब दिखती नहीं है, लेकिन हर जगह लोगों के घरों तक पहुंच जाती है.

कांग्रेस नेता ललन कुमार का बयान

"सिर्फ और सिर्फ आई वाश के लिए नीतीश कुमार कुछ से कुछ करते रहते हैं. सच्चाई यह है कि नीतीश कुमार कभी नहीं चाहते कि शराबबंदी पूरी तरह से लागू हो, क्योंकि उनके सहयोगी दल के लोग ही ऐसा नहीं चाहते हैं"- ललन कुमार, नेता, कांग्रेस

ये भी पढ़ें:ETV भारत की शराबबंदी की खबर पर लालू की 'आइना' पॉलिटिक्स, जवाब में सुशील मोदी बने शायर

ललन कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने महज दिखावे के लिए शराबबंदी की समीक्षा की है. वास्तव में इससे कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि प्रशासन से जुड़े लोग ही बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार से जुड़े लोग बिहार में धड़ल्ले से भक्ति और शक्ति का उपयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि आपने पूर्णिया में देखा होगा कि किस तरह मंत्री के परिजन ने खुलेआम पूर्व जिला पार्षद की हत्या करवा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details