पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में सासाराम से पहुंचा एक फरियादी अपनी समस्याएं सुनाते-सुनाते रो पड़ा. मुख्यमंत्री से उन्होंने कहा कि वे बहुत कष्ट में हैं. समस्या के निदान के लिए कहीं जाते हैं तो लोग नेतागिरी करने का तंज कसते हैं.
इसे भी पढे़ं- स्कूल का प्रिंसिपल बनने के लिए पास करना होगा EXAM, गांधी मैदान से CM नीतीश ने कर दिया ऐलान
दरअसल, सोमवार को जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनने के क्रम में सासाराम से एक फरियादी पहुंचा. फरियादी ने बताया कि वह भूमि विकास से रिटायर हुए हैं, लेकिन 2007 का बकाया उन्हें अब तक भुगतान नहीं किया गया है. इसके बाद अपनी पारिवारिक समस्याओं का जिक्र करते हुए फरियादी रो पड़ा.
"सर.. हम भूमि विकास बैंक से हैं. सासाराम से 2007 में रिटायर किए हैं. आज तक मेरा बकाया पैसा नहीं मिला है. बहुत कष्ट में हैं. मां मर गई. भाई बीमार पड़ा है. बेटी की शादी में दो बीघा जमीन गिरवीं रख दिए हैं. कोई सुनने वाला नहीं हैं. कहीं जाते हैं तो लोग कहते हैं कि नेतागिरी करता है."- फरियादी
फरियादी को रोते हुए देख सीएम ने तुरंत अधिकारियों को उन्हें ले जाने के लिए कहा और समस्या निदान का आश्वासन दिया. बता दें कि मुख्यमंत्री आज ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग संबंधित शिकायतों और समस्याओं को सुन रहे हैं.