बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश कुमार ने पटना के कई खानकाह में पहुंचकर की चादरपोशी, बोले- 'बिहार सूफी संतों की नगरी' - etv bihar news

प्रेम और भाईचारा का पर्व ईद आज धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सभी खानकाह पहुंचकर चादरपोशी कर बिहार की तरक्की और विकास की कामना की. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री ने खानकाह में पहुंचकर चादरपोशी की
मुख्यमंत्री ने खानकाह में पहुंचकर चादरपोशी की

By

Published : May 3, 2022, 4:39 PM IST

पटना (सिटी):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के कई खानकाह में पहुंचकर चादरपोशी की और बिहार वासियों को ईद की शुभकामनाएं (CM Wishes Eid to People of Bihar) दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मितनघाट स्थित खानकाह मुनामिया और खानकाह बारगाये इश्क तकिया शरीफ पहुंचकर चादरपोशी की और कहा कि बिहार सूफी संतों की नगरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चादरपोशी कर बिहार की तरक्की और विकास की कामना की.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार पहुंचे खानकाह मुजीबिया, ईद की दी मुबारकबाद

'बिहार सूफी संतों की नगरी है, जहां एक से बढ़कर एक संत, महात्मा फकीर पहुंचे हैं. प्यार और भाईचारे का प्रतीक पर्व ईद को सभी बिहार वासियों को शुभकामनाएं.'- नीतीश कुमार, सीएमगौरतलब है कि तीस दिनों का चलने बाला महापर्व रोजा के बाद ईद पर्व देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांधी मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचे नमाजियों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

ईद पर समाज में अमन, चैन, भाईचारा की कामना:बता दें किपिछले दो साल कोव‍िड गाइडलाइन के सख्‍त प्रत‍िबंधों और संक्रमण के खौफ के कारण इस पर्व का उत्‍साह थोड़ा कम था. इस बार पटना के गांधी मैदान सहित तमाम मस्‍ज‍िदों और ईदगाहों में रौनक देखते ही बन रही है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना के कारण ईद में इतनी रौनक नहीं देखने को मिल रही थी. ईद में कुछ हो नहीं रहा था. बड़ी खुशी की बात है कि इस बार हुआ है.

ये भी पढ़ें-गांधी मैदान में अता की गयी ईद की नमाज, सीएम नीतीश समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

ये भी पढ़ें-पटना में ईद पर्व को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भीड़भाड़ इलाकों पर विशेष नजर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details