पटना (सिटी):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के कई खानकाह में पहुंचकर चादरपोशी की और बिहार वासियों को ईद की शुभकामनाएं (CM Wishes Eid to People of Bihar) दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मितनघाट स्थित खानकाह मुनामिया और खानकाह बारगाये इश्क तकिया शरीफ पहुंचकर चादरपोशी की और कहा कि बिहार सूफी संतों की नगरी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चादरपोशी कर बिहार की तरक्की और विकास की कामना की.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश कुमार पहुंचे खानकाह मुजीबिया, ईद की दी मुबारकबाद
'बिहार सूफी संतों की नगरी है, जहां एक से बढ़कर एक संत, महात्मा फकीर पहुंचे हैं. प्यार और भाईचारे का प्रतीक पर्व ईद को सभी बिहार वासियों को शुभकामनाएं.'- नीतीश कुमार, सीएमगौरतलब है कि तीस दिनों का चलने बाला महापर्व रोजा के बाद ईद पर्व देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. गांधी मैदान में हजारों की संख्या में पहुंचे नमाजियों ने नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.