पटनाःपूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती (Devi Lal birth anniversary) के मौके पर 25 सितंबर को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल होने वाले थे. लेकिन, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.
इसे भी पढे़ं- तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट: चौटाला के बुलावे पर हरियाणा में दिग्गजों का जुटान, CM नीतीश भी होंगे शामिल
"25 सितंबर को हरियाणा के जिंद में चौधरी देवीलाल की जयंती किसान सम्मेलन के रूप में मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसमें शामिल होने का न्योता मिला है. देवीलाल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आत्मीय संबंध रहा है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को लेकर तैयारी, वायरल फीवर और बिहार में बाढ़ के हालात के चलते मुख्यमंत्री इस समय बिहार से बाहर जाने की स्थिति में नहीं है. इसलिए वे इस सम्मेलन में शामिल नहीं हों सकेंगे. इस संबंध में ओम प्रकाश चौटाला को सूचना दे दी गई है. केसी त्यागी अब इस कार्यक्रम में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे."- ललन सिंह, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष