बिहार

bihar

ETV Bharat / city

वायरल फीवर से बड़े अस्पतालों के बेड फुल, CM नीतीश बोल रहे हैं- 'अभी हालात खराब नहीं' - सीएम नीतीश का बयान

बिहार में वायरल फीवर को लेकर बड़े अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है. कई अस्पतालों के बेड फुल हैं और सीएम नीतीश कह रहे हैं कि अभी प्रदेश में स्थिति उतनी भयावह नहीं हुई है. उन्होंने अपनी बैठकों का हवाला देते हुए क्या कुछ कहा? पढ़ें पूरी खबर-

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

By

Published : Sep 13, 2021, 4:30 PM IST

पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता दरबार के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वायरल फीवर (Viral Fever) और अन्य बीमारियों को लेकर मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. वारयल फीवर को लेकर पीएमसीएच (PMCH) के हालात पर जब सवाल किया गया तो सीएम ने कहा कि कोई भी कमी नहीं है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर सजग है.

यह भी पढ़ें- PMCH शिशु वार्ड की व्यवस्था चरमराई, लौटाए जा रहे वायरल फीवर से ग्रसित बच्चे

'हम लोगों ने अभी हाल ही में बैठक किया है. सभी चीजों पर नजर है. अधिकारियों को कई तरह के निर्देश भी दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है. सिवान और गोपालगंज में जो केस आ रहे हैं, उसके बारे में भी स्टडी करने के लिए कहा गया है. पटना में भी जो केस मिले हैं, उसके बारे में भी डिटेल पता करने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले पर काम कर रहा है. सभी डीएम को भी विशेष निर्देश दिया गया है. डेंगू, वायरल फीवर, कोरोना पर नजर रखने को कहा गया है.'-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के केस अब कम मिल रहे हैं. लेकिन वायरल फीवर और डेंगू को लेकर भी हम लोगों की नजर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर भी अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया गया है. केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र से जो लोग आ रहे हैं, उनकी जांच के लिए विशेष रूप से कहा गया है.

सीएम ने दावा किया है कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता को आश्वासन दिया है कि सारी बीमारियों पर नजर बनी हुई है, कोई समस्या नहीं आएगी. लेकिन अभी जमीनी हालात कुछ और ही है. पीएमसीएच में शिशु वार्ड भर गया है. इमरजेंसी वार्ड के हालात तो बदतर हो चुके हैं.

आपको बता दें कि, पीएमसीएच में परिजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर जो भी दवाइयां लिख रहे हैं, उसे बाहर से लाना पड़ रहा है. नीकू वार्ड फुल है. ऑक्सीजन सपोर्ट की समस्या है. इमरजेंसी वार्ड में एक बेड भी खाली नहीं बचा है. लोगों को PMCH शिशु वार्ड से लौटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- PMCH में यह कैसी व्यवस्था, एडमिट बच्चों के परिजन बाहर से खरीद रहे दवाइयां

ABOUT THE AUTHOR

...view details