बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एक्शन में सीएम नीतीश: कोविड पर हाईलेवल मीटिंग के बाद उतरे पटना की सड़कों पर - CM Nitish in nmch

सीएम नीतीश कुमार कोरोना को लेकर एक्शन मोड में दिख रहे हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले वीडियो कॉफ्रेंसिंग से उच्च स्तरीय बैठक की. इसके बाद पटना की सड़क पर उतर गए.

CM Nitish Kumar
CM Nitish Kumar

By

Published : Apr 26, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 8:22 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है. लेकिन मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस बीच खबर है कि राजधानी के 16 अस्पतालों में एक से ऑक्सीजन की भारी कमी है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के सरकारी और निजी अस्पतालों के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना कोई तैयारी के सड़कों पर निकल गए. सीएम ने NMCH, मेदांता अस्पताल, दीघा, कंकड़बाग, डाक बंगला, पीएमसीएच के इलाके का दौरा किया. लेकिन कहीं रुके नहीं, सिर्फ हालात का जायजा लेते दिखे. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ इससे पहले उच्च स्तरीय बैठक की. हालात की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री अचानक राजधानी की सड़कों पर निकल गए.

सड़क पर उतरे सीएम नीतीश

ये भी पढ़ें- पटना: 7 माह की मासूम 'कोरोना फाइटर', हंसते-खेलते संक्रमण को दी पटखनी

नीतीश सरकार ने जय प्रभा अस्पताल की सात एकड़ बेशकीमती जमीन मेदांता हॉस्पिटल को लीज पर दी थी. वहां पर मेदांता समूह ने बड़ा अस्पताल बनाया है. उस अस्पताल में कोविड हॉस्पिटल खोलने के लिए सीएम नीतीश की तरफ से प्रयास किया गया था. लेकिन अब तक कोरोना अस्पताल नहीं खुल सका है. अब केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मेदान्ता ग्रुप के अध्यक्ष डॉ नरेश त्रेहान से आग्रह किया था कि पटना के कंकड़बाग अवस्थित मेदान्ता अस्पताल को अविलंब कोविड डेडीकेटेड अस्पताल शुरू किया जाए. इसके बाद सीएम नीतीश मेंदाता अस्पताल पहुंचे हैं.

देखें रिपोर्ट...

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद यह उचित समझा होगा कि शहर के हालात का जायजा लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने पूरे शहर का जायजा लिया. यह स्कूल के ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला लेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update:बिहार में कोरोना से हाहाकार, CM नीतीश कुमार कर रहे हैं हाईलेवल मीटिंग

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना के नए मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के बावजूद भी प्रतिदिन 12 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. जबकि दर्जनों लोगों की मौत भी हो रही है. सीएम नीतीश की सहयोगी भाजपा बार-बार मुख्यमंत्री से राज्य में तत्काल लॉकडाउन लगाने का मांग कर रही है. बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और नीतीश कैबिनेट में मंत्री रामसूरत राय ने लॉकडाउन लगाने की मांग की है.

Last Updated : Apr 26, 2021, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details