पटना/मणिपुर: गोली लगने से घायल मणिपुर विधानसभा चुनाव (Manipur Assembly Elections) में क्षत्रियगांव से जेडीयू उम्मीदवार वेंगबम रोजित सिंह (47) के परिजनों से बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बातचीत की. उन्होंने प्रत्याशी के स्वास्थ्य और उपचार के बारे में जानकारी ली. रोजित सिंह को अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की देर रात गोली मार दी थी. उनका राज मेडिसिटी में इलाज चल रहा है. गोली उनके सीने पर लगी थी. रोजित सिंह को दो बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी, जब वह अपनी पार्टी के लोगों के साथ चुनाव संबंधी गतिविधियों के बाद घर लौट रहे थे.
बता दें कि राज्य में पहले चरण के तहत आज, 28 फरवरी को वोटिंग होनी है. मणिपुर विधानसभा की 60 सीटों के लिए पहले 27 फरवरी और 3 मार्च की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 28 फरवरी और 5 मार्च की तारीख तय की है. पहले चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भीषण बम धमाके की खबर आई थी. इस भीषण बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत पांच अन्य घायल हुए थे. बम विस्फोट की ये वारदात चूड़ाचांदपुर जिले के गैंगपीमोल में पीसीआई चर्च के करीब जी मुआलकावी में हुई थी.
ये भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा चुनाव: सुनील कुमार पिंटू का दावा- सरकार बनाने में होगी JDU की बड़ी भूमिका