पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जाति आधारित जनगणना (Cast Census in Bihar) को लेकर कहा कि हर समुदाय चाहे किसी धर्म के मानने वाले हों सब की गणना होगी. उन्होंने कहा कि हर एक चीज की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि इस दौरान जब नीतीश कुमार से संजय जायसवाल के रोहिंग्या वाले बयान पर सवाल पूछा गया तो वह मुंह मोड़ गए. दरअसल मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में निर्माणाधीन 'बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ' का मुआयना करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें - 'जातीय जनगणना में रोहिंग्या और बांग्लादेशी का नाम न जुड़ जाए', BJP ने जाहिर की आशंका
संजय जायसवाल की 'चिंता' को टाल गए नीतीश : बता दें कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने 'चिंता' जाहिए करते हुए कहा था कि जातीय एवं उप-जातीय गणना के कारण कोई रोहिंग्या और बांग्लादेशी का नाम नहीं जुड़ जाए. बाद में वह इसी के आधार पर नागरिकता को आधार नहीं बनाए. जब इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो वह इसे ध्यान से सुने.. रुके.. फिर चलते बने. हालांकि जाते-जाते नहीं पचा जरूर बोल गए. मतलब नीतीश कुमार संजय जायसवाल के सवाल को टाल गए.
ये भी पढ़ें - रोहिंग्या-बांग्लादेशी को लेकर के घमासान पर बोले अख्तरुल इमान- BJP जातीय जनगणना से घबरा रही है
शताब्दी स्मृति स्तंभ पर बोले CM :वैसे 'बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ' मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी दी. बिहार विधान परिसर के अन्य जगहों का भी मुख्यमंत्री ने मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शताब्दी स्मृति स्तंभ जब पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा तो यह काफी आकर्षक और खुबसूरत लगेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा परिसर के अन्य खाली जगहों पर भी वृक्षारोपण कराएं ताकि यह परिसर और सुसज्जित दिखे. निरीक्षण के दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा-सह-संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
''जम्मू कश्मीर में बिहार के मजदूर की हत्या हुई, यह घटना बहुत दुखद है. हमलोगों की तरफ से जो संभव है, वह किया जा रहा है. उनके परिवार को उचित सहयोग दिया जा रहा है. वहां की सरकार भी उनलोगों की सहायता कर रही है. हमारे यहां के लोग वहां काम करते हैं, उनकी हत्या हो रही है, यह दुखद है. मुझे जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, तत्काल इस संबंध निर्देश दिया. इसको लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार