नई दिल्ली/पटना:सीएम नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां वे संगम विहार और बुराड़ी में रैली करेंगे. लगभग शाम 6 बजे यह रैली होगी. प्रशांत किशोर प्रकरण के बाद पहली बार नीतीश गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. अब पीके की कंपनी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बना रही है. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में काफी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी.
पूर्वांचल के वोटर रिझाने के लिए जेडीयू का साथ
दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के वोटरों के वोट बैंक हासिल करने के उद्देश्य से बीजेपी ने जेडीयू को दो सीटें दी हैं. संगम विहार और बुराड़ी में जेडीयू मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. नीतीश कुमार रविवार को दोनों जगह रैली करेंगे. बुराड़ी में अमित शाह उनके साथ होंगे, तो वहीं संगम विहार में नीतीश बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रचार करेंगे.