बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शाह - नड्डा के साथ आज नीतीश कुमार दिल्ली में करेंगे जनसभा

संगम विहार और बुराड़ी में जेडीयू मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. नीतीश कुमार रविवार को दोनों जगह रैली करेंगे. बुराड़ी में अमित शाह उनके साथ होंगे, तो वहीं संगम विहार में नीतीश बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रचार करेंगे.

By

Published : Feb 2, 2020, 7:46 AM IST

delhi assembly elections
delhi assembly elections

नई दिल्‍ली/पटना:सीएम नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां वे संगम विहार और बुराड़ी में रैली करेंगे. लगभग शाम 6 बजे यह रैली होगी. प्रशांत किशोर प्रकरण के बाद पहली बार नीतीश गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. अब पीके की कंपनी दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बना रही है. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में काफी दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी.

पूर्वांचल के वोटर रिझाने के लिए जेडीयू का साथ
दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के वोटरों के वोट बैंक हासिल करने के उद्देश्य से बीजेपी ने जेडीयू को दो सीटें दी हैं. संगम विहार और बुराड़ी में जेडीयू मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. नीतीश कुमार रविवार को दोनों जगह रैली करेंगे. बुराड़ी में अमित शाह उनके साथ होंगे, तो वहीं संगम विहार में नीतीश बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें- कल से होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा, तैयारियां पूरी

पूर्वांचल का वोट बैंक है बुराड़ी
दिल्ली का बुराड़ी इलाका पूर्वांचल का वोट बैंक माना जाता है. ज्यादातर उम्मीदवार भी पूर्वांचल से ताल्लुक रखते हैं. इस सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक संजीव झा भी पूर्वांचल से ही हैं. इस बार बीजेपी गंठबंधन की तरफ से जेडीयू के पूर्वांचली प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस गठबंधन की तरफ से आरजेडी के प्रमोद त्यागी को मौका दिया गया है.

बीजेपी का जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन
बता दें कि जेडीयू ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन में बिहार की दूसरी सहयोगी पार्टी एलजेपी भी शामिल है. बीजेपी 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीयू ने 2 सीटों पर बीजेपी के साथ तालमेल किया है. एलजेपी के उम्मीदवार एनडीए गठबंधन से अपनी किस्मत आजमायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details