बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पानी-पानी हुई राजधानी, CM नीतीश ने बुलाई आपात बैठक - cm nitish called for emergency meeting

पटना में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. हालातों को देखते हुए पटना नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.राजधानी की मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है. इन हालातों में सीएम नीतीश ने आपात बैठक बुलाई है.

CM नीतीश ने बुलाई आपात बैठक

By

Published : Sep 28, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:12 PM IST

पटना: पिछले 2 दिनों से हो रही भारी बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. हर साल करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद और नालियों की साफ-सफाई के तमाम दावों के बावजूद पूरा पटना डूब चुका है. मौजूदा हालात के मद्देनजर सीएम नीतीश ने आपदा विभाग के साथ आपात बैठक बुलाई.

कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव
शहर के कई इलाके की हालात तालाब जैसी हो गई हैं. यहां तक कि कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव के हालात है. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, जेडीयू नेता अजय आलोक के घरों में दो से तीन फुट पानी लगा है. नए नाले का निर्माण होने के बाद भी शहर में गंदे नाले के पानी से नारकीय स्थिति बनी है. इन सबसे निपटने के लिए ही सीएम अपने अधिकारियों के साथ अहम चर्चा करेंगे.

बैठक में सीएम नीतीश और अन्य अधिकारी

निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-18003456644
इस बीच पटना में दोबारा बारिश शुरू हो गई है. इस कारण जलजमाव के हालत और बिगड़ने की संभावना है. हालातों को देखते हुए पटना नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 18003456644 पर फोन कर आप जानकारी दे सकते हैं. राजधानी की मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है.

आपात बैठक के लिए जाते CM नीतीश

नगर निगम पर फूटा लोगों का गुस्सा
घरों में घुसे गंदे नाले के पानी से बचने के लिए लोगों ने किसी तरह पलंग को ऊंचा कर रात गुजारी. कई इलाकों में रात भर लोग जागते रहे. सुबह होते ही लोगों का गुस्सा नगर निगम पर फूट पड़ा है. पटना में हर साल साफ सफाई और विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन बारिश होते ही सब की पोल खुल जाती है. कई इलाकों में सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है, निर्माण कार्य अधूरा पड़ा रहने के कारण भी जलजमाव से रास्ते और खतरनाक हो गए हैं.इन सबके बीच पटना डीएम ने जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आज बंद करने के आदेश दिए हैं.

सड़कों पर जलजमाव से जनजीवन बेहाल

मौसम विभाग ने जारी किया था रेड अलर्ट
शुक्रवार को ही मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था. बावजूद निगम की तरफ से जलजमाव से निपटने की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन और जल संसाधन विभाग के साथ आपात बैठक भी की थी. अलर्ट के मुताबिक उत्तर बिहार में अगले 72 घंटे में मूसलाधार बारिश होगी और वैसा ही हुआ. जिसके बाद नारकीय हालात बन गए हैं.

जलजमाव के बीच गुजरता बच्चा
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details