पटना: कोरोना के कारण बंद हुए स्कूलों को अब सरकार चरणबद्ध तरीके से खोल रही है. शनिवार को हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में पहली से 5वीं तक तक स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-10वीं की परीक्षा देने आई महिला ने बच्चे को दिया जन्म, नाम रखा 'इम्तिहान'
दरअसल, राज्य में कोरोना के असर को कम होता देख बिहार सरकार ने 1 मार्च से 1 से 5 तक के स्कूलों को खोलने का आदेश दे दिया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा और 50 फीसदी बच्चे ही क्लास रूम में मौजूद रहेंगे. वहीं शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहेगी.
ये भी पढ़ें-हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार, सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सभी स्कूलों को पूरी तरह से सैनिटाइज कराने के बाद ही कक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा और स्कूल की ओर से ही सभी छात्रों को 2-2 मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. यह नियम सरकारी और निजी, दोनों पर लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें-अनाज की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं होगी: लेसी सिंह
बता दें कि राज्य में सबसे पहले 9 से 12 तक के स्कूल 4 जनवरी से खोले गए थे. इसके बाद 8 फरवरी से क्लास 6 से 8 तक खोले गए. अब एक मार्च से क्लास 1 से 5 तक को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है.