पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 ( Bihar Assembly Election 2020 ) में जेडीयू ( JDU ) को राज्य के तीसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव( By Election In Bihar ) में भी एलजेपी सांसद चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने जेडीयू का खेल बिगाड़ने की तैयारी में लगे हैं. गौरतलब है कि चिराग पासवान पहले ही दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. हालांकि पार्टी में हुए विवाद के बाद चुनाव आयोग ने पार्टी के चुनाव चिह्न् 'बंगला' को फ्रीज कर दिया है और अब 'हालीकॉप्टर' के सहारे चिराग उपचुनाव में नीतीश का खेल बिगाड़ेंगे.
बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव हो रहा है. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी विजयी हुए थे. कुशेश्वरस्थान से विधायक शशिभूषण हजारी और तारापुर के विधायक मेवालाल चैधरी के निधन के बाद दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव में भी दोनों सीटें जेडीयू के कोटे में गई है और पार्टी ने यहां से प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी है.
ये भी पढ़ें- सियासी समीकरण या तेजस्वी की 'मैं' नीति... महागठबंधन को किसने तोड़ा?
वहीं अगर पिछले चुनाव की बात किया जाए तो एलजेपी ने इन दोनों सीटों पर अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई थी. कुशेश्वरस्थान के बात करें तो यहां जेडी के शशिभूषण हजारी के पक्ष में कुल 53,980 वोट मिले थे जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के अशोक कुमार को 46,758 वोट वोट मिला था. इस विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर एलजेपी की पूनम कुमारी रहीं, जिनको 13,362 मत वोट मिला था.
इसी तरह, तारापुर विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू के मेवालाल चौधरी को कुल 64,468 मत प्राप्त हुए थे. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के दिव्या प्रकाश को कुल 57,243 मत प्राप्त हुआ था. एलजेपी प्रत्याशी मीना देवी को कुल 11, 264 मत मिला था.