बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'विशेष पैकेज का हिसाब दें नीतीश कुमार, उसके बाद करें विशेष राज्य के दर्जे की मांग' - etv news

विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर अब लोजपा (RLJP) सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले विशेष पैकेज का हिसाब करें, उसके बाद विशेष राज्य के दर्जे की मांग करें.

पटना पहुंचे सांसद चिराग पासवान
पटना पहुंचे सांसद चिराग पासवान

By

Published : Dec 18, 2021, 4:32 PM IST

पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार (Chirag paswan on nitish kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand of Special Status) का समर्थन तो किया लेकिन नीतीश सरकार पर सवालिया उंगली भी उठायी.

यह भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात

'विशेष राज्य के दर्जे की मांग का हम समर्थन करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले ये जवाब देना होगा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो विशेष पैकेज दिया गया था. जो राशि दी गयी थी, उसका क्या हुआ. पहले बिहार की जनता उस धनराशि का हिसाब मांग रही है कि वो पैसे कहां गए, कैसे खर्च हुए. आज नीतीश कुमार कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्हें लगता है कि जो हम बोलेंगे, वो सही है. जनता कुछ नहीं जानती है. ऐसा कुछ नही है. अगर इनके राज में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिल जाता है तो बिहार और बिहारियों का कोई भला नहीं होनेवाला है. ये जनता भी समझती है.'-चिराग पासवान, सांसद

सांसद चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाज सुधार यात्रा पर भी निशाना साधा और कहा कि 16 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद नीतीश कुमार को समाज सुधार याद आया है. पता नहीं ये कैसे मुख्यमंत्री हैं. क्या सोच रहे हैं. उनकी यात्रा से किसी को कोई फायदा नहीं होगा. ये सीधा-सीधा जनता के पैसे की बर्बादी है.

नीति आयोग की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar On NITI Aayog) से लेकर बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्रियों ने लगातार विशेष राज्य के दर्जे की मांग शुरू कर दी थी. इसे बिहार के विकास के लिए जरूरी बता रहे हैं. जदयू नेताओं का कहना है कि जो विशेष राज्य के दर्जे का विरोध करेगा, वह बिहार के विकास का विरोध करेगा. बिहार के 12 करोड़ जनता की मांग है और बिहार विधान मंडल में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास हुआ था.

ये भी पढ़ें-इन तीन अहम मुद्दों पर BJP और JDU में रार, क्या नीतीश कुमार खो रहे हैं जनाधार?

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details