पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नीतीश सरकार (Chirag paswan on nitish kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand of Special Status) का समर्थन तो किया लेकिन नीतीश सरकार पर सवालिया उंगली भी उठायी.
यह भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात
'विशेष राज्य के दर्जे की मांग का हम समर्थन करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले ये जवाब देना होगा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो विशेष पैकेज दिया गया था. जो राशि दी गयी थी, उसका क्या हुआ. पहले बिहार की जनता उस धनराशि का हिसाब मांग रही है कि वो पैसे कहां गए, कैसे खर्च हुए. आज नीतीश कुमार कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्हें लगता है कि जो हम बोलेंगे, वो सही है. जनता कुछ नहीं जानती है. ऐसा कुछ नही है. अगर इनके राज में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी मिल जाता है तो बिहार और बिहारियों का कोई भला नहीं होनेवाला है. ये जनता भी समझती है.'-चिराग पासवान, सांसद