पटना: बिहार चुनाव में चिराग पासवान एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि बीजेपी बार-बार ये कह रही है कि एलजेपी उनके साथ नहीं है. लेकिन इसके बाद भी चिराग पासवान पीएम मोदी का नाम ले रहे हैं. बीजेपी की तरफ से लगातार हो रहे हमले के बीच अब चिराग पासवान ने कहा है कि पीएम मोदी नीतीश कुमार को खुश करने के लिए उनके खिलाफ जो कुछ भी कहना चाहते हैं, वह बेझिझक होकर कहें. उन्होंने कहा कि वह किसी धर्मसंकट में ना पड़ें.
मेरी वजह से धर्मसंकट में न पड़े पीएम
चिराग पासवान ने सोशल मीडिया में पर लिखा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन धर्म निभाएं. मेरी वजह से वह किसी धर्मसंकट में न पड़ें. नीतीश कुमार को खुश करने के लिए मेरे खिलाफ जो कुछ भी कहना हो, वह बेझिझक होकर कहें.
'बांटो और राज करो की नीति में माहिर नीतीश'
इससे पहले चिराग ने नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा कि वे अपना पूरा जोर उनके और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखने में लगा रहे हैं. उन्होंने लिखा की बांटो और राज को नीति में माहिर नीतीश कुमार हर रोज ये कोशिश कर रहे हैं कि उनके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दूरी बन जाए. लेकिन उनके और मोदी जी के बीच रिश्ते कैसे हैं यह यह प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है. पापा जब अस्पताल में थे तब से लेकर उनकी अंतिम यात्रा तक पीएम मोदी ने उनके लिए जो कुछ किया उसे वे कभी नहीं भूल सकते.
'नीतीश बीजेपी का करें धन्यवाद'
नीतीश पर हमला करते हुए चिराग ने लिखा कि नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते हैं कि वे चिराग के साथ नहीं हैं.