बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिराग पासवान ने की जेडीयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग - ईटीवी न्यूज

लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने दानापुर के दीपक मेहता हत्याकांड की सीबीआई जांच (CBI inquiry in JDU Deepak Mehta murder case) कराने की मांग की. कानून-व्यवस्था पर बिहार सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होने से न्याय मिलने को लेकर भरोसा जगेगा. पढ़ें पूरी खबर.

MP Chirag Paswan
MP Chirag Paswan

By

Published : Apr 13, 2022, 9:17 AM IST

पटना: बिहार की कानून व्यवस्था (Bihar law and order) को लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) राज्य सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने जदयू नेता दीपक मेहता हत्याकांड (JDU Deepak Mehta murder case) को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को घेरा. दीपक मेहता के घर पहुंचे चिराग पासवान ने उनके परिजनों को सांत्वना दी. वे मृतक दीपक के भाई सूरज मेहता व पत्नी शिल्पी मेहता समेत अन्य परिजनों से मिले और गिरती विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया.

ये भी पढ़ें:'जनता ने JDU को तीसरे नंबर की पार्टी बना दी, ये तो MLC चुनाव नतीजों में भी दिखा'

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना से जो सत्ताधारी दल कार्यकर्ता के हैं, उनके मन में भी भय होगा. मैं इसे राजनीतिक विषय नहीं बनाना चाहता लेकिन यह हकीकत है. आपकी सरकार अपने ही लोगों का संरक्षण नहीं कर पा रही है. इस पार्टी के मुखिया राज्य सरकार के भी प्रमुख हैं. सरकार यदि उस पार्टी के नेताओं और उनके परिजनों के मन में सुरक्षा का भाव नहीं दे पा रही है तो यह चिंता का विषय है.

देखें वीडियो

जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मुख्यमंत्री के लिए खड़े रहते हैं, पर आज जब उनका दुखद निधन हुआ तो मुख्यमंत्री और उनकी सरकार सहारा बनने के बजाय न्याय पाने में रोड़े डालने का काम कर रही है. चिराग ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिससे परिवार को भरोसा हो और हम लोगों को भी भरोसा हो कि कम से कम न्याय तो मिलेगा. नहीं तो ऐसे ही लीपापोती कर किसी माथे पर दोष मढ़कर फाइल बंद कर दी जायेगी.

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे समेत लोजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि 28 मार्च की रात के लगभग साढ़े नौ बजे दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज पुलिस चौकी के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन से चार अपराधियों ने दीपक मेहता की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

जांच के दौरान सामने आया कि दीपक मेहता राजनीति में सक्रिय रहने के साथ-साथ जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे. उनका पटना में कई जगहों पर जमीन का कारोबार था. उसी में बिस्कुट फैक्ट्री मोड़ मिथिला कॉलोनी, दानापुर में 52 कट्ठा जमीन को लेकर दीपक मेहता का रवि गोप और उसके साथी से विवाद हुआ था. इसके अलावा, दीघा में 29 कट्ठा प्लॉट को लेकर भी बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले उमेश कुमार से विवाद चल रहा था.

ये भी पढ़ें: वीर कुंवर सिंह के वशंज की हत्या मामला: प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाने पर रोहित को मिली सजा- चिराग पासवान

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details