पटना:फुलवारीशरीफ स्थित एक तालाब में नहाने गए दो बच्चे तालाब में डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख पहुंचे ग्रामीणों ने एक बच्चे को बचा लिया. जबकि दूसरे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बच्चे के परिवार में मातम पसर गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पटना: तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूबे, एक की मौत - तालाब में नहाने गए दो बच्चे डूबे
दोनों बच्चों को डूबता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास किया. लोगों ने सतेंद्र को तो बचा लिया लेकिन तालाब में जलकुंभी होने के कारण ग्रामीण आगे नहीं जा सके. जिससे सुशांत की तालाब में डूबकर मौत हो गई.
अचानक डूबने लगे बच्चे
आदर्श नगर निवासी विजयनदंन प्रसाद का 13 वर्षीय बेटा सुशांत मोहल्ले के सतेंद्र के साथ पास के तालाब में नहाने गया था. जहां नहाते-नहाते दोनों डूबने लगे. वहीं, बच्चों को डूबता देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया. लोगों ने सतेंद्र को तो बचा लिया लेकिन तालाब में जलकुंभी होने के कारण ग्रामीण आगे नहीं जा सके. जिससे सुशांत की तालाब में डूबकर मौत हो गई.
घर में पसरा मातम
बच्चे की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के मामा ने बताया कि तालाब में ज्यादा जलकुंभी होने के कारण सुशांत उसमें फंस गया और उसकी डूबकर मौत हो गई. उनके मुताबिक सुशांत को बचाने का काफी प्रयास किया गया पर उसे बचाया नहीं जा सका.