बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया पहुंचे CM नीतीश कुमार, मजार पर की चादरपोशी - mazar

सीएम नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया पहुंचे. वहां उन्होंने खानकाह मुजीबिया के मजार पर चादरपोशी की. सीएम ने चादरपोशी कर अमन और चैन की दुआ मांगी. साथ ही लोगों से अमन और शांति के साथ मिलाद-उन-नबी का पाक पर्व मनाने की अपील की.

सीएम

By

Published : Nov 10, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:46 PM IST

पटना:फुलवारीशरीफ के खानकाह मुजीबिया में रविवार को सीएम नीतीश कुमार ने हजरत मुहम्मद साहब के जन्म के अवसर पर चादरपोशी की. इस दौरान उद्दोग मंत्री श्याम रजक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने देश और राज्य में अमन और चैन की दुआ मांगी.

'हजरत मुहम्मद साहब से प्रेरणा लेनी चाहिए'
नीतीश कुमार ने पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन को लेकर राज्यवासियों को बधाई दी. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि हजरत मुहम्मद साहब के प्रेम, सहिष्णुता, शांति और विश्व बंधुत्व के पैगाम से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने लोगों से पारस्परिक सौहार्द, आपसी प्रेम और सहिष्णुता के साथ मिलाद-उन-नबी का पाक पर्व मनाने की अपील की.

चादरपोशी करने जाते सीएम नीतीश कुमार

मनाया जा रहा 3 दिवसीय उर्स उत्सव
बता दें कि खानकाह मुजीबिया में चल रहे 420वें 3 दिवसीय उर्स उत्सव के दौरान लोग चादरपोशी कर अमन की दुआ मांगते हैं. उर्स के तीसरे दिन बड़ी संख्या संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दिन लोग मजार पर चादरपोशी, सिरनी, चढ़ावे के अलावा माथा टेककर मन्नत मांगते नजर आए. मजार के अंदर फातिहा पढ़कर अमन, चैन और सलामती की दुआएं भी मांगी जाती है.

खानकाह मुजीबिया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
Last Updated : Nov 10, 2019, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details