बिहार

bihar

ETV Bharat / city

केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र, पूछा- कब तक खोले जा सकेंगे स्कूल? - केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय

पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. मार्च से ही सभी स्कूल और कॉलेज बंद है. इसको लेकर केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि स्कूल कब तक खुल सकेंगे.

स्कूल
स्कूल

By

Published : Jul 20, 2020, 10:03 AM IST

पटना: बिहार सहित पूरे देश में कोविड-19 की वजह से स्कूल और कॉलेज मार्च महीने से ही बंद हैं. 1 जून से केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार अनलॉक 1 और फिर 1 जुलाई से अनलॉक 2 देश में चल रहा है. 31 जुलाई के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार लॉकडाउन अथवा अनलॉक के बारे में फैसला कर सकती है. इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों के शिक्षा विभाग को पत्र भेजा है और पूछा है कि स्कूल कब से खुलने चाहिए?


केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से 17 जुलाई को ये पत्र सभी राज्यों के शिक्षा सचिव को भेजा गया है. स्कूल कब से खुल सकते हैं? इसे लेकर 20 जुलाई तक केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से सलाह मांगी है. राज्य सरकार इस बारे में सभी अभिभावकों से राय लेगी. स्कूल कब से खुलने चाहिए? अगस्त, सितंबर, अक्टूबर कब से खुलनी चाहिए. स्कूल में फिर से खोलने के दौरान क्या-क्या सुविधाएं और व्यवस्था वे चाहते हैं. इस संबंध में सलाह ली जाएगी.

राज्यों के नाम केंद्र की लिखी चिट्ठी
राज्य सरकार से मांगी सलाहबता दें कि पिछली बार भी जब केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकारों से ये सलाह मांगी गई थी, तो विभागों ने स्कूलों को लेकर दो टूक कहा था कि जब तक स्थिति सामान्य न हो, तब तक वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे. बिहार में स्थिति इतनी भयावह है कि सरकार को 16 दिनों का लॉकडाउन फिर से लगाना पड़ा है. बहरहाल, अभी स्थिति ऐसी नहीं दिखती की स्कूल और खुल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details