बिहार

bihar

ETV Bharat / city

खुशखबरी: हंगामे के बाद BPSSC ने मानी बात, अब अगस्त में पास होने वाले कैंडिडेट भी कर सकेंगे आवेदन - bpssc

गौरतलब है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. लगभग 2500 रिक्तियों को लेकर आवेदन आमंत्रित किये गए थे. जो शनिवार से भरा जाना था. इसके लिए शर्त थी कि जो छात्र 1 जनवरी 2019 तक स्नातक पास किये हैं, केवल वही यह आवेदन फॉर्म भरने में सक्षम हैं. इसे लेकर छात्रों में काफी नाराजगी थी.

बीपीएसएससी

By

Published : Aug 25, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 11:34 PM IST

पटना:बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली के लिए लागू शर्तों में बदलाव किया है. पहले एक जनवरी 2019 तक ही स्नातक उतीर्ण हुए छात्र भाग ले सकते थे, लेकिन शुक्रवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद बीपीएसएससी ने एक अगस्त 2019 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आवेदन करने का मौका दिया है.

प्रेस विज्ञप्ति

आवेदन की तारीख को लेकर नाराजगी
गौरतलब है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. लगभग 2500 रिक्तियों को लेकर आवेदन आमंत्रित किये गए थे, जो शनिवार से भरा जाना था. इसके लिए शर्त थी कि जो छात्र 1 जनवरी 2019 तक स्नातक पास किये हैं, केवल वही इस आवेदन फॉर्म को भरने में सक्षम हैं. इसे लेकर छात्रों में काफी नाराजगी थी.

छात्रों ने किया था हंगामा
इसके विरोध में छात्रों ने पिछले 23 अगस्त को पटना की सड़कों पर हंगामा किया था. साथ ही मांग की थी कि दारोगा आवेदन की तिथि अगस्त से शुरू हो रही है तो स्नातक उत्तिर्ण छात्र जो अगस्त महीने तक स्नातक किए हैं उन्हें मौका दिया जाए. निश्चित तौर पर इस मांग को ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग एक पत्र जारी कर आदेश दिया है कि जो छात्र और छात्राएं अगस्त 2019 तक स्नातक कर चुके हैं, वह दरोगा अभ्यर्थी के आवेदन को भर सकते हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

BPSSC ने तारीख में किया बदलाव
छात्रों का मानना था कि बिहार में यूनिवर्सिटी के होने के कारण रिजल्ट लेट से प्रकाशित होता है और लाखों स्टूडेंट्स दरोगा भर्ती के आवेदन से वंचित रह जाते हैं. जिसके बाद बीपीएसएससी ने अगस्त 2019 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मौका दिया है.

Last Updated : Aug 25, 2019, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details