पटनाःबिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान (Seventh Phase of Bihar Panchayat Elections) 15 नवंबर को होना है. आज सातवें चरण का प्रचार प्रसार शाम 5:00 बजे थम गया. अब प्रत्याशियों के गांव-गांव जाना और मतदाता के दरवाजे पर दस्तक देना आज से बंद हो जाएगा. आज दमखम के साथ प्रत्याशी जनता को गोलबंद करने में जुटे रहे. कौन प्रत्याशी पंचायत के लिए अच्छा है या बुरा है, मतदाता अब इस बार पर विमर्श करने में जुटे हुए हैं. सातवें चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग अब सातवें चरण की तैयारी में जुट गया है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के ट्वीट पर JDU का निशाना, कहा- 2020 में ही जनता ने कर दिया खारिज
खास बात यह है कि राज्य निर्वाचन आयोग मतदान और मतगणना की प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके पंचायत चुनाव पारदर्शी तरीके से करा रहा है. सातवें चरण में भी बायोमैट्रिक्स का प्रयोग कर चुनाव कराया जाएगा. बायोमेट्रिक मशीन से वोगस वोटिंग रोका जाता है. इस मशीन से जो लोग दूसरे जगह मतदान कर चुके हैं और वह सातवें चरण में मतदान करने के लिए बूथों पर पहुंचेंगे तो उनका बायोमेट्रिक सत्यापन होगा. दोबारा मतदान करने वाले मतदाता पकड़े जाएंगे. उन पर एफआईआर दर्ज कर जेल भी भेजने का काम किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग जिलाधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर मीटिंग करने में जुटा हुआ है.
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सातवां चरण 37 जिलों के 63 प्रखंडों अंतर्गत 903 पंचायतों में चुनाव होना है. जिसके लिए 12786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 903 पंचायतों में सुबह 7:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. इस चरण में 27730 कुल पदों की संख्या है जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 12272, मुखिया पद हेतु 904, पंचायत समिति सदस्य पद हेतु 1245, जिला परिषद सदस्य पद हेतु 135, ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 904 तथा ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 12,272 पद निर्धारित हैं. इस चरण में 1,00,807 प्रत्याशी निर्वाचन लड़ने वाले हैं. जिसमें 47,170 पुरुष प्रत्याशी तथा 53,637 महिला प्रत्याशी शामिल हैं.