पटनाःबिहार में सीएम नीतीश कुमार बार-बार लोगों को लालू-राबड़ी के शासनकाल को जंगलराज बताकर अपने शासन को बेतहर बताते रहे हैं. लेकिन राज्य में हाल के दिनों कई ऐसी आपराधिक घटनाएं हुई हैं जो उनके दावे पर सवाल उठा रहा है. खासकर राजधानी पटना में घटी आपराधिक घटनाएं, जिससे आम लोग कहने लगे हैं कि बिहार में कहीं नीतीश कुमार के राज में भी जंगलराज तो नहीं आ गया है. ताजा मामला पटना जिले के चौक थाना क्षेत्र के धर्मशाला गली के पास 800 सौ रुपये कम रंगदारी देने पर तेल व्यवसायी प्रमोद बागला की दिनदहाड़े हत्या (Murder of Businessman Pramod Bagla) का है. अपराधियों की ओर से गोलीबारी में कारोबारी का बेटा गोलू और उनका कर्मचारी कर्मचारी छोटू भी घायल है.
यह भी पढ़ें -पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, घर पर चढ़कर अपराधियों ने भून डाला
क्या है मामलाःबुधवार को सुबह 11 बज रहा था. चौक थाना क्षेत्र के मछरहट्टा मंडी में तेल व्यवसायी प्रमोद बागला (Murder In Patna) की दुकान थोड़ी देर पहले खुली ही थी. प्रमोद बागला दुकान के अंदर बैठे थे. उनका बेटा और गोलू और स्टॉफ काउंटर पर था. दो बाइक से अपराधी मौके पर आये. हथियार दिखा अपराधी 1000 रुपया रंगदारी मांग रहे थे. काउंटर पर बैठे छोटू 200 रुपया लेने के लिए बोल रहा था. इतने में तेज आवाज में व्यवसायी प्रमोद बागला ने भीतर से पूछा कौन है, सुबह-सुबह हल्ला कर रहा है. यह कहते हुए व्यवसायी बाहर आ गये. इतने में गुस्से में अपराधियों ने अपने-अपने पिस्टल से पांच गोली प्रमोद बागला के शरीर में उतार दिया. इस दौरान दुकान पर मौजूद कारोबारी का बेटा गोलू और उनके कर्मचारी छोटू को भी गोली लग गयी. दोनों घायल हैं.
चंद मिनटों में ही मछरहट्टा मंडी हो गया बंदः दिन दहाड़े गोलीबारी के बाद इलाके में अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद चंद मिनटों में ही मछरहट्टा मंडी बंद हो गया. कुछ दुकानदार दुकान बंद कर मौके से निकल गये. वहीं कुछ कुछ दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के दौरान दुकानदारों ने इलाके में ऐसे तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं करने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होने का आरोप लगाया. मौके पर लोगों ने चौक थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.