बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या - पुलिस छानबीन में जुटी

परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले अपराधियों ने हरिहर प्रसाद से रंगदारी की मांग की थी. घरवालों का मानना है कि रंगदारी नहीं देने पर हत्या की गई है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.

Patna
रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 2, 2019, 2:51 PM IST

पटना: राजधानी में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. सोमवार सुबह अपराधियों ने जक्कनपुर इलाके के दो पुलवा में रंगदारी नहीं देने पर एक टेक्सटाइल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक कारोबारी की पहचान पटना के एसके टेक्सटाइल के मालिक हरिहर प्रसाद के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.

मृतक हरिहर प्रसाद की फाइल फोटो

पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत
गौरतलब है कि व्यापारी हरिहर प्रसाद की जक्कनपुर में चादर, मच्छरदानी और कम्बल की थोक दुकान है. सोमवार दोपहर वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. इसी बीच कुछ अपराधी दुकान में घुस गए और उन्होंने व्यापारी पर फायरिंग कर दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी की गोली मारकर हत्या

रंगदारी नहीं देने पर की हत्या
परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले अपराधियों ने हरिहर प्रसाद से रंगदारी की मांग की थी. घरवालों का मानना है कि रंगदारी नहीं देने पर हत्या की गई है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. बता दें कि इससे पहले भी पटना के दीघा इलाके में एक व्यवसायी से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना ने पटना की पुलिसिया चौकसी पर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.

छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details