पटनाः हाई स्कूलों के साथ-साथ बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेडमास्टर की बहाली होगी. प्राथमिक विद्यालयों (BPSC Recruitment For Headmaster In Primary Schools) में प्रधान शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 40,506 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए आज आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है. बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी ली जा सकती है.
ये भी पढ़ें - रहें तैयार..! बिहार में 10 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की स्थायी नियुक्ति होने वाली है
हेडमास्टर के लिए आवेदन :दरअसल, ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक 9 सितंबर को दोबारा एक्टिव किया गया था और आज यानी 23 सितंबर तक एप्लीकेशन करने की लास्ट डेट है. ऐसे में बीपीएससी हेड टीचर के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन नहीं दिये तो आज के बाद वे अप्लाई नहीं कर सकेंगे.
50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरीःबीपीएससी ने इस पद पर आवेदन करने वालों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण रखा है. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 0.5% की छूट दी जाएगी. इसके अलावा आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा दी जाने वाली आलिम की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विद्यालय द्वारा शास्त्रीय की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना है.
इन डिग्रियों का होना भी जरूरीःइसके अलावा अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएलएड/ B.Ed/ बीटी/ बीएससी एड/ b.el.ed उत्तीर्ण होना भी अनिवार्य है. इसके अलावा 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना और 2012 से पहले से नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
लिखित परीक्षा के अधार पर होगा चयनः प्रधान शिक्षकों की बहाली के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और परीक्षा 150 अंकों की होगी जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन और वस्तुनिष्ठ क्वेश्चन होंगे. जिसमें सामान्य अध्ययन के 75 अंक और डीएलएड विषय के 75 अंक होंगे. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कटेगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटा की होगी. इसके लिए वेतनमान प्रारंभिक वेतन 30,500 और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय होंगे.