बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार प्रशासनिक सेवा की आम सभा का आयोजन, सुशील मोदी ने नए अधिकारियों को किया संबोधित - bpsc

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ की आम सभा में सुशील मोदी, आमिर सुब्बहानी, प्रत्यय अमृत ने शिरकत की. सभी ने नए अधिकारियों को संबोधित करते हुए कई टिप्स भी दिए.

bpsc general assembly

By

Published : Nov 24, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 6:43 PM IST

पटना: राजधानी के वीर चंद पटेल पथ स्थित रविंद्र भवन में बिहार प्रशासनिक सेवा संघ की आम सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे राज्य से हजारों की तादाद में बीपीएससी के अधिकारी शामिल हुए. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अपर मुख्य सचिव आमिर सुब्बहानी और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी शिरकत की

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत

'बीपीएससी की परीक्षा टफ एग्जाम में से एक'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा टफ एग्जाम में से एक है जिसके जरिए अधिकारी चुनकर आते हैं. नए अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रत्यय अमृत ने कहा कि हमें एक नए रोल में काम करना होगा, क्योंकि अंतिम रिजल्ट यही है कि गवर्नेंस का फायदा आम आदमी तक जाना चाहिए जिसके लिए हम सेवा में आए हैं. उन्होंने कहा कि यह मायने रखता है कि हम कितने कम समय में और कितने पारदर्शी और अच्छे तरीके से लोगों तक सरकार की नीतियों को पहुंचाते हैं.

राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के अपर मुख्य सचिव आमिर सुब्बहानी

'बिहार सरकार के लिए प्रशासनिक सेवा संघ रीड की हड्डी'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रशासनिक विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुब्बहानी ने कहा कि बिहार सरकार के लिए प्रशासनिक सेवा संघ रीड की हड्डी की तरह है. हम सब जो भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य रहे हैं हमें अपने कार्यकाल में हर पदस्थापन में बिहार प्रशासनिक सेवा के सदस्यों का बहुमूल्य सहयोग मिला है. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ अनुशासन और कार्यकुशलता की बेहतरीन मिसाल रहा है, और हम सब का यह दायित्व बनता है कि हम सब इस सेवा के बेहतर भविष्य और उत्थान के लिए काम करें.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

'बीपीएससी परीक्षा में पास करने वाले लोग बहुत महत्वपूर्ण'
कार्यक्रम में बीपीसी अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में पास करने वाले बहुत महत्वपूर्ण लोग होते हैं. यह एग्जाम काफी कठिन होता है. उन्होंने कहा कि आप भी चुन कर आते हो और हम भी चुन कर आते हैं दोनों में फर्क है कि आप जीवन भर के लिए चुनकर आते हैं और हम 5 साल के लिए चुनकर आते है. हमें हर 5 साल पर अपनी परीक्षा देनी होती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नए अधिकारियों से सुशील मोदी की अपील
सुशील मोदी ने मौजूद नए अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि आम लोगों से शिकायत मिलती है कि अब सर मुलाकात नहीं करते हैं. मैं उनसे आग्रह करूंगा कि लोगों की सुनवाई और लोगों से मुलाकात का सरल तरीका बनाएं और मुलाकात करें.

Last Updated : Nov 24, 2019, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details