बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में चक्रवाती तूफान 'यास' : बारिश में क्या होता है ब्लू अलर्ट, ऐसी स्थिति में क्या करें

बारिश के मौसम में अक्सर हम सुनते हैं कि मौसम विभाग ने कहीं के लिए ब्लू अलर्ट या ऑरेज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग कभी रेड अलर्ट तो कहीं ग्रीन या येलो अलर्ट भी जारी करता है. लेकिन क्या आप इन अलर्ट का मतलब जानते हैं? पढ़ें रिपोर्ट

Blue alert in bihar heavy rain And lightning
Blue alert in bihar heavy rain And lightning

By

Published : May 24, 2021, 8:00 PM IST

पटना:बिहार में मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बहुत भीषण चक्रवाती तूफान 'यास' के बनने के संबंध में ब्लू अलर्ट जारी किया है. चक्रवात यास 26 मई और 27 मई को तेज होगा. मौसम विभाग की माने तो बिहार में यास तूफान का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलेगा. आइये जानते है कि क्या होता है ब्लू अलर्ट.

ब्लू अलर्ट: गरज के साथ बारिश का अनुमान

ब्लू अलर्ट: जिन इलाकों में बारिश की संभावना होती है उसके लिए मौसम विभाग ब्लू अलर्ट जारी करता है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार की चेतावनी होती है.

रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान

जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.

ये भी पढ़ें- बिहार में अगले 24 घंटे मौसम रहेगा शुष्क, एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान

चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

ग्रीन अलर्ट: कोई खतरा नहीं

ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि बारिश तो होगी लेकिन वह सामान्य स्थिति रहेगी. यानी संबंधित जगह पर कोई खतरा नहीं है.

बिहार में 'यास' का असर

दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि यास का असर 25 मई की शाम से देखने को मिलेगा. अधिकारियों के मुताबिक बिहार के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- बिहार में भारी तबाही मचाएगा तूफान 'यास'... चलेंगी जानलेवा हवाएं, जानें किन इलाकों पर पड़ेगा प्रभाव

पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटे कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, गया, नवादा, औरंगाबाद आदि जिले चक्रवाती तूफान से प्रभावित होंगे. इसके अलावा, पटना, वैशाली, सारण, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अन्य जिलों भी इससे प्रभावित हो सकते है.

चक्रवात यास 26 मई और 27 मई को तेज होगा. मौसम विभाग का मानना है कि इन दो दिनों के दौरान हवा की गति 60 से 70 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है. इस दौरान इन दो दिनों में तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक लुढकने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details