बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सेवा सप्ताह पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान, रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद - bjp youth wing organised blood donation camp

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ब्लड डोनेट करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने बड़ी संख्या में आकर रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

सेवा सप्ताह पर BJP युवा मोर्चा का रक्तदान शिविर

By

Published : Sep 15, 2019, 1:31 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बीजेपी सेवा सप्ताह के रुप में मना रही है. इस मौके पर प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया. मुख्य अतिथि के तौर पर बांकीपुर विधायक नितिन नवीन भी उपस्थित रहे.

सेवा सप्ताह पर BJP युवा मोर्चा का रक्तदान शिविर

रविशंकर प्रसाद ने दिया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ब्लड डोनेट करने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने बड़ी संख्या में आकर रक्तदान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, डिप्टी सीएम सुशील मोदी का भी शुक्रिया अदा किया.

रक्तदान करते BJP कार्यकर्ता
'पूरे सप्ताह लोगों की सेवा'विधायक नितिन नवीन ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजन किया गया है. जब भी जरूरत पड़ती है बीजेपी कार्यकर्ता खून देने के लिए भी तत्पर रहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर पूरे सप्ताह हम सेवा करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details