पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) ने बिहार सरकार के मंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री विजय चौधरी (Finance Minister Vijay Choudhary) लगातार झूठ की खेती कर रहे हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत बिहार को 30 अगस्त को 329.80 करोड़ एवं 14 सितंबर को 264.78 करोड़ यानि कुल 594.58 करोड़ प्राप्त हो चुका है, फिर भी विजय चौधरी लगातार झूठ बोल रहे हैं कि बिहार को एक पैसा नहीं मिला.
ये भी पढ़ें - नीतीश के मंत्री पर भड़के सुशील मोदी, कहा- 'केन्द्र से मिले 329 करोड़, झूठ बोल रहे विजय चौधरी'
सुशील मोदी ने दिया आंकड़ा :सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री अब विभाग और विकास की चिंता छोड़ केवल केंद्र के खिलाफ फिजूल एवं आधारहीन बयानबाजी करने में लगे हैं. मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 22-23 में अभी तक 4061.96 करोड़ बिहार को दिया जा चुका है. केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में बिहार को एक अग्रिम किस्त सहित 31,961.61 करोड़ रुपए तथा वित्त आयोग के अनुदान मद में 2523.15 करोड़ प्राप्त हो चुके हैं.
''समग्र शिक्षा अंतर्गत पिछले साल की 2430.34 करोड़ की राशि बिहार सरकार के खाते में पड़ी हुई है. माध्यमिक शिक्षा में बिहार मात्र 0.29% तथा टीचर एजुकेशन में उपलब्ध राशि का एक पैसा व्यय नहीं हुआ है. बिहार ने अभी तक 2500 से ज्यादा क्रियान्वयन इकाइयों की पीएफएमएस पोर्टल पर मैपिंग नहीं की है. बिहार सरकार ने 175 करोड़ रुपया ब्याज मद की राशि 22 सितंबर को भारत सरकार को वापस की है जो राशि निर्गत करने की अनिवार्य शर्त थी.''- सुशील मोदी, बीजेपी सांसद