पटना:बीजेपी विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की कोशिशों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें लगातार जिम्मेदारी के साथ काम कर रही हैं और लोगों को जागरूक कर रही है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इसीलिए इसे लेकर जागरूक होना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष की यह जिम्मेदारी है कि इस कोशिश में वह सरकार का साथ दें
'लोगों को सरकार की एडवाइजरी को समझना चाहिए'
सच्चिदानंद राय ने कहा कि यूरोप के कई देशों में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. इसका कारण जागरूकता की कमी है. भारत सरकार और राज्य सरकार इसको लेकर लगातार लोगों को सतर्क कर रही है. संक्रमण को रोकने के लिए ही राज्य और केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. लोगों को इस एडवाइजरी को समझना चाहिए