पटना :पिछले पांच टर्म से बीजेपी विधायक रही भागीरथी देवी (BJP MLA Bhagirathi Devi) ने पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति और का प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया है. भागीरथी देवी ने बगहा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. भागीरथी देवी ने अपने सरकारी आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर बताया है कि दलित होने के कारण संगठन में उनकी नहीं सुनी जाती. बगहा जिला कार्यसमिति संगठन के लोग किसी भी कार्य के लिए उन्हें नहीं पूछते और लगातार उनकी अवहेलना करते हैं.
ये भी पढ़ें - BJP के दिग्गज नेताओं का सीमांचल में जमावाड़ा, कटिहार में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक जारी
''दलित होने के कारण संगठन में मेरी बात नहीं सुनी जाती है. बगहा जिला बनने से पार्टी के लोग ऐसा कर रहे हैं. इसलिए राष्ट्रीय कार्यसमिति और प्रदेश कार्यसमिति से इस्तीफा दे रही हूं. बगहा जिला संगठन में दूसरे दल को मदद पहुंचाने वालों की पूछ होती है. 2 लोग मिलकर बगहा जिला चला रहे हैं. मेरी परेशानी संजय जायसवाल जानते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है. पीएम नरेन्द्र मोदी को मैं भगवान मानती हूं और उनकी पूजा करती रहूंगी. मुझ जैसे महिला को उन्होंने इतना बड़ा पद दिया.''- भागीरथी देवी, बीजेपी विधायक
विधायक और पार्टी में बनी रहेंगी भागीरथी देवी :अक्सर भोजपुरी भाषा में बात करने वाली पद्मश्री बीजेपी विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि मैं पार्टी के पदों से इस्तीफा दे (Bhagirathi Devi Resigned) दूंगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वह बीजेपी में बनी रहेंगी और विधायक बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके लिए भगवान हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि सच्चाई से काम करने कारण ही जनता उन्हें क्षेत्र से विजयी बना रही है. लेकिन अब उन्हें जनता के लिए काम नहीं करने दिया जा रहा है. भंगी समाज से आने वाली भागीरथी देवी ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है.