बिहार

bihar

ETV Bharat / city

भाजपा का मिशन 2024ः बिहार प्रभारी ने कार्यकर्ताओं काे दिये जीत के मंत्र - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

मिशन 2024 के लिए भाजपा एक्टिव मोड में आ गई है. गठबंधन का स्वरूप बदलने के बाद से पार्टी नेताओं ने रोड मैप पर काम करना शुरू कर दिया है. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawdes Bihar tour) तीन दिनों के बिहार दौरे पर रहे और इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया. भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की.

भाजपा की बैठक
भाजपा की बैठक

By

Published : Oct 16, 2022, 9:40 PM IST

पटना:मिशन 2024 और 2025 चुनाव को लेकर भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawdes Bihar tour) ने तीन दिनों का बिहार दौरा किया. दौरे के अंतिम दिन रविवार काे प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठक की और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये. 2025 में बिहार में कैसे भाजपा की सरकार बने उस पर भी मंथन किया गया. दौरे के अंतिम दिन प्रदेश कार्यालय में विनोद तावड़े ने अपना और मगध प्रक्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में अध्यक्ष के लिए BJP अति पिछड़ा पर लगा सकती है दांव, समझिये समीकरण



बूथ स्तर पर तैयारी करने की सलाहः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े (BJP Bihar in charge Vinod Tawde ) ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सभी चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करते हुए योजना बनाना होगा. उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व केवल संगठन को मजबूत करना या बढ़ाना नहीं कार्यकर्ताओं के सुख दुख में भागी बनना भी है. भाजपा नेता ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा अपार बहुमत से सरकार में लौटेगी. कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर तक तैयारी करनी है.

लोकसभा चुनाव जीतना लक्ष्यः बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जानकारियों को साझा करने के साथ सीखने और सिखाने की आदत डालनी होगी. इसमें संगठन एवं कार्यकर्ता का हित छुपा है. उन्होंने कहा कि आपस में किन विषयों पर चर्चा करनी है यह जानकारी लेनी और देनी चाहिए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 40 सीट जीतना हमारा लक्ष्य है, इसके अलावा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद फिर भाजपा ही सरकार बनायेगी. उस सरकार में समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा होगी.

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी के बिहार प्रभारी बिनोद तावड़े पटना पहुंचे, उपचुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा


पार्टी से लोगों को जोड़ने का आह्वानः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहा कि कार्यकर्ता मजबूत तो पार्टी मजबूत. बूथ स्तर पर पार्टी से लोगों को जोड़ने का आह्वान किया. भारतीय जनता पार्टी पर लोगों का विश्वास बढ़ा है उस विश्वास को बनाए रखने के लिए आम जनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा. उनके सुख दुख के सहभागी बनना होगा. केंद्र सरकार के कार्यों से आम जनों को अवगत कराना है.

कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठकः भाजपा के मीडिया प्रभारी राजेश झा ने कहा है कि बिहार प्रभारी विनोद तावडे़ कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक कर रहे थे. मुजफ्फरपुर के बाद पटना और मगध प्रमंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बिहार प्रभारी ने बैठक की और आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को टिप्स भी दिए. भाजपा प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने कहा कि दिनभर बैठकों का दौर चला. बिहार प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए.

बैठक में ये रहे मौजूदः इस दौरान पटना, मगध और शाहाबाद क्षेत्र के अलग-अगल 11 जिलों की बैठक हुई. बैठक में सभी जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, जिला कोर कमिटी के सदस्य, मोर्चा अध्यक्ष, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक व विधान पार्षद उपस्थित थे. बैठक का संयोजन प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया और संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने किया. इस बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, विधानपरिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details