पटना:मिशन 2024 और 2025 चुनाव को लेकर भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawdes Bihar tour) ने तीन दिनों का बिहार दौरा किया. दौरे के अंतिम दिन रविवार काे प्रदेश कार्यालय में मैराथन बैठक की और कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये. 2025 में बिहार में कैसे भाजपा की सरकार बने उस पर भी मंथन किया गया. दौरे के अंतिम दिन प्रदेश कार्यालय में विनोद तावड़े ने अपना और मगध प्रक्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में अध्यक्ष के लिए BJP अति पिछड़ा पर लगा सकती है दांव, समझिये समीकरण
बूथ स्तर पर तैयारी करने की सलाहः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े (BJP Bihar in charge Vinod Tawde ) ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी सभी चुनाव में विजय प्राप्त करने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करते हुए योजना बनाना होगा. उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व केवल संगठन को मजबूत करना या बढ़ाना नहीं कार्यकर्ताओं के सुख दुख में भागी बनना भी है. भाजपा नेता ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा अपार बहुमत से सरकार में लौटेगी. कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर तक तैयारी करनी है.
लोकसभा चुनाव जीतना लक्ष्यः बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जानकारियों को साझा करने के साथ सीखने और सिखाने की आदत डालनी होगी. इसमें संगठन एवं कार्यकर्ता का हित छुपा है. उन्होंने कहा कि आपस में किन विषयों पर चर्चा करनी है यह जानकारी लेनी और देनी चाहिए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 40 सीट जीतना हमारा लक्ष्य है, इसके अलावा विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव के बाद फिर भाजपा ही सरकार बनायेगी. उस सरकार में समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा होगी.