पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी(cbi raids on lalu yadav premises ) के बाद सियासत तेज हो गई है. छापेमारी के बाद बीजेपी नेता सुशील (BJP Leader Sushil Kumar Modi) मोदी ने कहा है कि उनके रेल मंत्री के कार्यकाल में और भी कई घोटाले हुए जिसका कि जल्द ही खुलासा होगा. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि लालू के मंत्रालय में काम करने का ढंग यही था नौकरी बदले में उपहार लो.
ये भी पढ़ें: लालू-राबड़ी के 17 ठिकानों पर CBI छापे, रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप
''जब लालू यादव रेल मंत्री थे, तो उन्होंने ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले में किसी और को जमीन दान दिलवाया लेकिन 5-6 साल बाद उनसे खुद को उपहार के रूप में ले लिया. उनके (लालू प्रसाद यादव) रेल मंत्री के कार्यकाल में और भी कई घोटाले हुए जिसका कि जल्द ही खुलासा होगा. उनके मंत्रालय में काम करने का ढंग यही था नौकरी बदले में उपहार लो.''- सुशील मोदी, बीजेपी नेता
सीबीआई 'पिंजरे का तोता' :दूसरी तरफ, आरजेडी (RJD) ने सीबीआई (CBI) की छापेमारी को बदले की कार्रवाई बताया है. आरजेडी के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए. आरजेडी ने सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' बताया. आरजेडी ने ट्वीट कर लिखा- ''तोते हैं, तोते का क्या". बता दें कि 2013 में कोल फील्ड आवंटन मामलों की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्रीय जांच एजेंसी को 'पिंजरे में बंद तोता' (cbi caged parrot)) बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि ''सीबीआई तोता है और इसके कई मालिक हैं. सीबीआई ऐसा तोता बन चुकी है जो अपने मालिक की बात को ही दोहराता है.''