पटना:ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narednra Modi) दूसरा स्थान मिलने से बीजेपी (BJP) काफी उत्साहित है. प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी का डंका बज रहा है. हर कोई उनकी कार्य क्षमता और लोकप्रियता का मुरीद है.
ये भी पढ़ें: आजादी को 'भीख' बताने पर मांझी ने लताड़ा, कहा- 'लानत है कंगना पर... अविलंब पद्म श्री वापस लेना चाहिए'
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि कंजूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रैड वॉच ने वार्षिक रिसर्च के आधार पर यह लिस्ट जारी की है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को टि्वटर पर दूसरे प्रभावशाली शख्सियत के रूप में पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि वे दुनिया के सबसे बड़े जन प्रिय नेता हैं, हर कोई उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारत के वैक्सीन को 96 देशों ने मान्यता दी है. नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर अपने व्यक्तित्व का छाप छोड़ा है. उन्होंने सीओपी 26 (2021 United Nations Climate Change Conference) संकल्प से विश्व के लिए नया औद्योगिक मॉडल सेट किया है.
ये भी पढ़ें: RTI से खुलासा: MLC बन गए, लेकिन पूर्व MP का पेंशन अब भी ले रहे हैं NDA के चारों नेता
आपको बताएं कि भारत की सबसे लोकप्रिय राजनीतिक हस्तियों में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी जबरदस्त है. ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की सूची में पीएम मोदी को दूसरा स्थान मिला है. माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस साल सबसे प्रभावशाली शख्सियत का तमगा प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट को मिला है. सोमवार को जारी हुई ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की इस सूची में दूसरा स्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है.