पटना:बिहार में होने वाले विधान परिषद चुनाव(Bihar MLC Election)को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है. बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक (BJP Election Committee Meeting in Patna) आयोजित की गई. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री, संगठन मंत्री और चुनाव समिति के तमाम सदस्य शामिल हुए. डेढ घंटे तक चली इस बैठक में विधान परिषद चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
ये भी पढ़ें-मुकेश सहनी ने फिर दोहराया- सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेंगे MLC का चुनाव, जल्द करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान
औरंगाबाद सीट को लेकर भाजपा-जदयू के बीच तकरार: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि- 'चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई. भाजपा 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन चुकी है. प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा जाएगा और सहमति मिलते ही प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया जाएगा. औरंगाबाद सीट पर भी भाजपा लड़ेगी.' गौरतलब है कि जदयू की नजर भी औरंगाबाद सीट पर है.
बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. फिलहाल बिहार विधान परिषद में जेडीयू के सबसे अधिक 23 विधान पार्षद हैं. बीजेपी के सदस्यों की संख्या 16 है, आरजेडी के केवल 5 एमएलसी हैं. वहीं कांग्रेस के तीन, सीपीआई के दो विधान पार्षद हैं. इसके अलावे हम और वीआईपी के 1-1 सदस्य हैं. वैसे तो विधान परिषद की खाली हुई 24 सीटों में से ज्यादातर बीजेपी और जेडीयू के हैं, लेकिन आरजेडी के लिए सदन में अपनी स्थिति मजबूत करना है तो इसमें से अधिक से अधिक सीट जीतना जरूरी होगा.