पटना:राजधानी पटना मेंबीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती (Birth Anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay) मनाई गई. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कई बीजेपी नेताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वक्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के बारे में चर्चा की और राष्ट्र निर्माण को लेकर जो रास्ता उन्होंने बताया था उस रास्ते को अपनाने की बात कही.
ये भी पढ़ें-सिलेबस से जेपी और लोहिया आउट, लालू बोले- बर्दाश्त से बाहर, जगदानंद ने RSS को बता दिया तालिबानी
वक्ताओं का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की पार्टी है और उसी को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है. इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय शुरू से ही राष्ट्र निर्माण को लेकर तत्पर रहते थे और उनका विचार था कि जब तक समाज के अंतिम पायदान के लोगों को विकास का फायदा नहीं मिलेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता है.
'आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वही काम कर रहे हैं. समाज के अंतिम पंक्ति के जो लोग हैं उन को लाभ पहुंचाने की कोशिश लगातार की जा रही है. और कई योजनाएं चलाई गई हैं जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोग आगे आ रहे हैं. विकास की धारा उनके पास तक पहुंच रही है. निश्चित तौर पर हमारी पार्टी दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.': अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर बोले अश्विनी चौबे- PM का फैसला ही सर्वमान्य, तो BJP अध्यक्ष ने कहा 'ये प्रैक्टिकल नहीं'