बिहार

bihar

ETV Bharat / city

प्रदेश BJP कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म जयंती

पटना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती बीजेपी प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की पार्टी है और उन्हीं के विचारों को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है.

पटना में बीजेपी दफ्तर में कार्यक्रम
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म जयंती

By

Published : Sep 25, 2021, 3:29 PM IST

पटना:राजधानी पटना मेंबीजेपी प्रदेश कार्यालय (BJP State Office) में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती (Birth Anniversary of Pandit Deendayal Upadhyay) मनाई गई. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी सहित कई बीजेपी नेताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर वक्ताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के बारे में चर्चा की और राष्ट्र निर्माण को लेकर जो रास्ता उन्होंने बताया था उस रास्ते को अपनाने की बात कही.

ये भी पढ़ें-सिलेबस से जेपी और लोहिया आउट, लालू बोले- बर्दाश्त से बाहर, जगदानंद ने RSS को बता दिया तालिबानी

वक्ताओं का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की पार्टी है और उसी को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है. इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय शुरू से ही राष्ट्र निर्माण को लेकर तत्पर रहते थे और उनका विचार था कि जब तक समाज के अंतिम पायदान के लोगों को विकास का फायदा नहीं मिलेगा तब तक समाज आगे नहीं बढ़ सकता है.

देखें रिपोर्ट.

'आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वही काम कर रहे हैं. समाज के अंतिम पंक्ति के जो लोग हैं उन को लाभ पहुंचाने की कोशिश लगातार की जा रही है. और कई योजनाएं चलाई गई हैं जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोग आगे आ रहे हैं. विकास की धारा उनके पास तक पहुंच रही है. निश्चित तौर पर हमारी पार्टी दीनदयाल उपाध्याय की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है.': अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना पर बोले अश्विनी चौबे- PM का फैसला ही सर्वमान्य, तो BJP अध्यक्ष ने कहा 'ये प्रैक्टिकल नहीं'

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि देश में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों से समाज के अंतिम पंक्ति के लोग लगातार लाभान्वित हो रहे हैं. अश्विनी चौबे ने साफ-साफ कहा कि यही समय है जब समाज में सभी लोगों को आगे बढ़ाया जाए और यही काम नरेंद्र मोदी की सरकार देश में कर रही है. जन धन योजना से लेकर महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका लाभ लगातार समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी 2022 का विधानसभा चुनाव निषाद पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी

बताते चलें कि जाने-माने विचारक, दार्शनिक और भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर, 1916 को मथुरा में हुआ था. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जब अपनी स्नातक स्तर की शिक्षा हासिल कर रहे थे, उसी वक्त वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संपर्क में आये और आरएसएस के प्रचारक बन गये.

हालांकि प्रचारक बनने से पहले उन्होंने 1939 और 1942 में संघ की शिक्षा का प्रशिक्षण लिया था और इस प्रशिक्षण के बाद ही उन्हें प्रचारक बनाया गया था. वर्ष 1951 में भारतीय जनसंघ की नींव रखी गई थी और इस पार्टी को बनाने का पूरा कार्य उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर किया था.

ये भी पढ़ें-नीतीश-तेजस्वी को मोदी का झटका, केंद्र सरकार नहीं कराएगी जातीय जनगणना

ये भी पढ़ें-कमजोर हो गए या दबाव में हैं नीतीश कुमार, तारकिशोर प्रसाद से मांगेंगे इस्तीफा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details