पटना:बिहार में कनकनी ठंड में बढ़ोतरी (Cold In Bihar) हुई है. राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में सोमवार को हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna Meteorological Department) के मुताबिक 24 धंटे के भीतर पटना में न्यूनतम तापमाम में 15 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर है. कल 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 28 पर पहुंच गया. बिहार में चक्रवाती तूफान जवाद का असर (Cyclone Jawad in Bihar) दिख रहा है. कुछ जिलों में आंशिक रूप से बारिश का अुनमान है. इस कारण ठंड और बढ़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- 'जनता दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम आज, इन विभागों की CM नीतीश सुनेंगे शिकायतें
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान (Bihar Weather Update) के अनुसार राज्य में औसत न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि पूरे बिहार होगा. केंद्र के आंकड़ों के अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमा 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ. आगे 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद में दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में में कोई वृद्धि नहीं देखी गई. यह 26 से 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयै. सबसे कम दृश्यता गया में 400 मीटर दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- BSNL में नंबर पोर्ट कराने वालों की संख्या बढ़ी, 3 दिनों में 1200 से ज्यादा लोगों ने बदला अपना नेटवर्क