बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी, ठंड से राहत नहीं - ठंड से राहत नहीं

बिहार में ठंड का असर (Cold In Bihar) बढ़ रहा है. राज्य में पारा 10 से 12 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार 5 दिसंबर से ठंड बढ़ेगा. पढ़ें पूरी खबर.

Weather Update
Weather Update

By

Published : Dec 3, 2021, 9:46 AM IST

पटना :बिहार में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Department Patna) के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस गया (Gaya Coldest Place in Bihar) का रहा. दक्षिण बिहार का तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं उत्तरी बिहार में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. राज्य के कुछ हिस्सों में आंशिक रूप से धुंध छाया रहा.

इन्हें भी पढ़ें- आज प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में आगामी 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान स्थिर रहेग. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी हवा का प्रवाह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक देखा जा रहा है. इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.

इन्हें भी पढ़ें- भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक को लेकर BJP-JDU के निशाने पर तेजस्वी, कहा- 'तरुण' नाम वाली संपत्ति होगी जब्त

आगामी 5 दिसंबर से प्रदेश में ठंड का कहर और बढ़ने का अनुमान है. इस दौरान प्रदेश के पूर्वी भाग के एक या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की उम्मीद है. मौसम के मिजाज के कारण आम लोगों की मुश्किलें बढ़ रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details