पटना:क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ( Crisis Management Group ) ने अगर कड़े प्रतिबंध लगाए तो जाहिर तौर पर इसका सीधा असर बहाली प्रक्रिया पर पड़ेगा. अगर काउंसलिंग स्थगित हुई तो 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र देने की तारीख भी आगे बढ़ जाएगी. शिक्षा विभाग ( Bihar Education Department ) से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिवालय में कई बड़े अधिकारी कोविड पॉजिटिव हैं. यही स्थिति कई जिलों में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और नियोजन से संबंधित स्कूलों की भी है, जिसकी वजह से ना सिर्फ काउंसलिंग की प्रक्रिया बल्कि सर्टिफिकेट जांच की प्रक्रिया भी प्रभावित हुई है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभाव से बंद
इन सबके बीच क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप राज्य में तेजी से फैल रहे संक्रमण ( Bihar Corona Update ) को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाने की तैयारी में भी है और अगर प्रतिबंध कड़े लागू हुए तो काउंसलिंग की प्रक्रिया पर भी ब्रेक लगने के आसार हैं. बता दें कि माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 32,714 पद जबकि प्राथमिक और मध्य विद्यालय शिक्षकों के 90,762 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण के वर्तमान शेड्यूल के मुताबिक उन्हें 17 और 18 फरवरी को नियुक्ति पत्र देना है. जबकि प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की तारीख 25 फरवरी तय की गई है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब इन दोनों की काउंसलिंग समय पर हो.