पटनाःऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे देश भर के छात्रों को वापस भारत लाया जा रहा है. 27 फरवरी से 7 मार्च तक 753 छात्र यूक्रेन से पटना एयरपोर्ट पहुंचे (753 Students Stranded In Ukraine Returned Bihar) हैं. पटना से ये छात्र राज्य के विभिन्न जिलों में अपने-अपने घरों को पहुंचे हैं. छात्रों को यूक्रेन से भारत लाने का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine crisis: कैमूर निवासी विकास के पिता ने सरकार से की बेटे को एयरलिफ्ट कराने की मांग
यूक्रेन से दिल्ली और मुंबई पहुंचते हैं छात्रः वहीं पटना पहुंचने वाले छात्रों की संख्या अब कम होने के सवाल पर राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि जो छात्र यूक्रेन से दिल्ली या मुंबई से पटना आ चुके थे, उनमें से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पटना लाया जा चुका है. इसके बाद जो भी बिहार के छात्र देश के अन्य हवाई अड्डों पर आएंगे, उन्हें वहां बिहार लाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
7 मार्च को सिर्फ एक यूक्रेन से एक छात्र पहुंचा पटनाःपटना एयरपोर्ट और बिहार सरकार से मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन से 27 फरवरी को 23 बच्चे, 28 फरवरी को 28 बच्चे, एक मार्च को 41 बच्चे 2 मार्च को 53 बच्चे, 3 मार्च को 166 बच्चे पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. चार मार्च को पटना पहुंचने वालों की संख्या बढ़कर 227 हो गई. इसके बाद पांच मार्च को 117 बच्चे, 6 मार्च को 97 बच्चे और 7 मार्च सिर्फ एक बच्चा यूक्रेन से पटना एयरपोर्ट पहुंचा है.हेल्प डेस्क पर काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कब और कितने बच्चे पटना आयेंगे, इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं मिली है. लेकिन किसी भी समय छात्रों के आने की सूचना आती है तो हेल्प डेस्क सहित अन्य सभी एजेंसियों के अधिकारी और कर्मचारी मुस्तैद हैं.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसी एमबीबीएस की छात्रा पूजा सकुशल लौटी घर, बेटी को देखते नम हुईं माता-पिता की आंखें
ये भी पढ़ें - दर-दर भटक रहे हैं यूक्रेन सीमा पर फंसे भारतीय छात्र, बोले- 'अब कितना संभालें.. इससे अच्छा होता मर जाते'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP