बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार राज्य महिला आयोग की वेबसाइट लॉन्च, महिलाओं को मिलेंगी ये सुविधाएं - कंप्लेंट नंबर

महिलाओं की सुविधा के लिए बिहार राज्य महिला आयोग ने वेवसाइट लॉन्च किया है. www.mahilaayogbihar.in इस लिंक के माध्यम से कहीं से भी महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.

वेबसाइट

By

Published : Nov 15, 2019, 11:53 PM IST

पटना:राजधानी में हाईकोर्ट के पास स्थित बिहार राज्य महिला आयोग के कार्यालय में राज्य महिला आयोग की वेबसाइट लॉन्च की गई. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने महिला आयोग की वेबसाइट लॉन्च की. www.mahilaayogbihar.in इस लिंक के माध्यम से महिलाएं किसी भी जगह से शिकायत दर्ज कर सकेंगी और पुरानी शिकायत की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगी.

वेबसाइट लॉन्च करती महिला आयोग की अध्यक्ष

वेबसाइट के जरिए की जा सकेगी शिकायत
राज्य महिला आयोग की वेबसाइट लॉन्च के मौके पर महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की सुविधा के लिए ये वेबसाइट लॉन्च की गई है. इस पर कहीं से भी महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. कार्यालय में इसी वेबसाइट के जरिए उनकी शिकायत देखी जाएगी. साथ ही इसके आधार पर कंप्लेंट नंबर भी दिया जाएगा.

महिला आयोग की वेबसाइट हुई लॉन्च

महिलाओं को होती थी परेशानी
दिलमणि मिश्रा ने बताया कि पहले शिकायत दर्ज कराने के लिए महिलाओं को कार्यालय आना पड़ता था. काफी दूर के इलाकों से भी महिलाएं आती थी. उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाईयां होती थी. वेबसाइट के माध्यम से अब उन्हें राहत मिलने वाली है. कंप्लेंट के आधार पर महिलाओं को उनकी सुनवाई की तिथि भी बता दी जाएगी.

ये भी देखें-लोग कर रहे थे CM का इंतजार, तभी सांड ने कुछ इसतरह मारी ENTRY

ABOUT THE AUTHOR

...view details