पटना :कहते हैं राजनीति में 'माहौल' बहुत अहम होता है. इसे किस तरह से तैयार किया जाए इसकी जुगत में नेता लगे रहते हैं. अब देखिए न, नीतीश कुमार भले ही राष्ट्रपति उम्मीदवारी (Nitish Kumar President Candidate) के लिए ना-ना करते रहे हैं. पर अधिसूचना जारी होते ही 'माहौल' तैयार होने लगा है. जेडीयू, हम और वीआईपी के नेताओं के अलावा अब तो आरजेडी के नेता भी नीतीश के पक्ष में बयान देने लगे हैं. सवाल उठता है कि बयान यूं ही दिए जा रहे हैं या फिर इसके पीछे कोई पटकथा लिखी गयी है.
ये भी पढ़ें - नीतीश कुमार में PM और राष्ट्रपति बनने की योग्यता, लेकिन नहीं है लालायित- श्रवण कुमार
नीतीश कुमार दिल्ली के लिए तैयार! रायसीना की रेस में नीतीश कुमार को शामिल करने के पीछे की कहानी बहुत पुरानी है. पीके से मुलाकात के बाद इसकी शुरुआत हुई, हालांकि नीतीश कुमार ने इसको नकार दिया. इसके बाद मीडिया रिपोर्ट में आया कि नीतीश कुमार ने राज्यसभा जाने की इच्छा जतायी है, लोग कहने लगे.. उपराष्ट्रपति की तैयारी है. इतना ही नहीं जिस प्रकार से नीतीश कुमार अपने पुराने इलाके बाढ़ और नालंदा में जनसंपर्क करने लगे, लोग कहने लगे कि अब दिल्ली जाने की तैयारी है.
नीतीश कुमार राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए सियासत : जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए योग्य उम्मीदवार माना है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलावा कई मंत्रियों ने नीतीश कुमार को योग्य उम्मीदवार माना है. खास बात यह है कि नीतीश कुमार को बिहार के राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. नीतीश कुमार का नाम सामने आते ही बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बिहार के कई राजनीतिक दल नीतीश कुमार के समर्थन में आने लगे हैं. मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी भी अब नीतीश कुमार के समर्थन में दिख रही है.
क्या है RJD और JDU का रुख : राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि अगर कोई बिहारी देश का राष्ट्रपति बनता है तो यह हमारे लिए खुशी की बात है. नीतीश कुमार में नेतृत्व क्षमता है. अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो बिहार के लिए गौरव की बात होगी. हमारे दल का भी समर्थन उन्हें प्राप्त होगा. जेडीयू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि प्रदेश स्तर पर इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया जाना है. राष्ट्रीय नेतृत्व को फैसला लेना है. जहां तक वोटिंग का सवाल है तो समय पर शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर निर्णय ले लिया जाएगा.
HAM और VIP का समर्थन : हम पार्टी ने नीतीश कुमार के पक्ष में आवाज बुलंद करती दिख रही है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार को चमकाने का काम किया है, अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो हम लोग उनके समर्थन में खड़े होंगे. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा है कि नीतीश कुमार अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो हमारे लिए खुशी की बात है. हमारी पार्टी उनके समर्थन में खड़ी है.