पटना:राज्य में बिहार पुलिस सप्ताह 22 से 27 फरवरी तक मनाया जायेगा. 21 फरवरी की शाम चार बजे पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पुलिस सप्ताह का उद्धाटन करेंगे. राज्य पुलिस मुख्यालय सहित पूरे राज्य में पुलिस सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- शराब तस्करों के कारण अब आलू-प्याज बेचेगी बिहार पुलिस! ... जानें पूरा मामला
पुलिस सप्ताह का रूपरेखा तय करने को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीजीपी एसके सिंघल ने की. बैठक में तय किया गया कि 22 से 24 फरवरी तक सरदार पटेल भवन में इंडोर गतिविधियों के तहत देश के चुनिंदा एक्सपर्ट की टीम महिला सुरक्षा, उग्रवाद, आंतरिक सुरक्षा, थाना प्रबंधन एवं अपराध नियंत्रण विषयों पर अपना व्याख्यान होगा.
पुलिस सप्ताह के समापन के मौके पर मुख्यमंत्री श्रेष्ठ काम करने वाले पुलिस कर्मियों को वार्षिक पुरस्कार वितरित करेंगे. सप्ताह के दौरान जिला स्तर पर 4 मुख्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें खेलो बिहार पुलिस के साथ थीम पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में खेल प्रतियोगितओं का आयोजन किया जायेगा. संबंधित थाना क्षेत्र में मौजूद खेल के मैदानों के मुताबिक कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट समेत अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा.